जौनपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में विश्वनाथ सेठ कोल्ड स्टोरेज एंड इंडस्ट्रीज में आग लग गई। यह कोल्ड स्टोरेज चांदपुर-मड़ियाहूं रोड पर बालू मंडी के समीप स्थित है।
अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी दो फायर टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया। चौकिया यूनिट ने आग को दो तरफ से घेरकर बुझाना शुरू किया। फायर टैंकर का पानी खत्म होने पर एक अतिरिक्त टैंकर मंगाया गया। बाद में कोल्ड स्टोरेज के सबमर्सिबल और आसपास के संस्थानों के हाइड्रेंट से पानी भरकर आग पर काबू पाया गया।
अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, यह कोल्ड स्टोरेज पिछले 25 सालों से बंद पड़ा था। मालिक ने इसे तोड़ने का ठेका दिया था। ठेकेदार द्वारा लोहे की कटिंग के लिए गैस कटर का प्रयोग किया जा रहा था। गैस कटर की चिंगारी से धान के भूसे में आग लग गई। लोगों को समय पर पता नहीं चला जिससे आग फैल गई।
इससे पहले 10 जुलाई को भी इसी कोल्ड स्टोरेज में गैस कटर से कटिंग के दौरान लकड़ी और धान की भूसी में आग लग गई थी। तब भी फायर स्टेशन चौकिया ने आग पर काबू पाया था।