पचेवर थाना पुलिस ने बकरियां चुराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पचेवर थाना पुलिस ने गत दिनों बरोल गांव से बकरी चुराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी में काम लीं गई ईको कार भी जब्त ले ली गई है। आरोपियों के कब्जे से 14400 रुपए की बरामद किए है।
.
थाना भागचंद ने बताया कि जनवरी माह में बरोल निवासी रामकिशन पुत्र गोपी गुर्जर ने 19 जनवरी को मामला दर्ज कराया था। उसमें बताया था कि उसके बाड़े में बंधी बकरियों को अज्ञात चोर चुराकर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की । पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले। तकनिकी व मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई। इस आधार पर मुकेश पुत्र सूरज बंजारा निवासी सूपा थाना केकड़ी जिला अजमेर व नारू पुत्र गोरू बंजारा निवासी सूपा थाना केकड़ी जिला अजमेर को उनके क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी भागचंद ने बताया कि आरोपी दिन के समय पशु खरीदने के बहाने रैंकी करते थे तथा रात को मौका पाकर पशुओं को ईको कार में भरकर हरियाण स्थित बुचड़ खाने में ले जाकर बेच देते थे।

