Monday, December 1, 2025
Homeराज्यराजस्तानबकरी चोरी के दो आरोप में गिरफ्तार, 14400 रुपए बरामद: आरोपियों...

बकरी चोरी के दो आरोप में गिरफ्तार, 14400 रुपए बरामद: आरोपियों के कब्जे से कार जब्त, जप्त, दिन में पशु खरीदने के बहाने करते थे रैंकी – Tonk News



पचेवर थाना पुलिस ने बकरियां चुराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

पचेवर थाना पुलिस ने गत दिनों बरोल गांव से बकरी चुराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी में काम लीं गई ईको कार भी जब्त ले ली गई है। आरोपियों के कब्जे से 14400 रुपए की बरामद किए है।

.

थाना भागचंद ने बताया कि जनवरी माह में बरोल निवासी रामकिशन पुत्र गोपी गुर्जर ने 19 जनवरी को मामला दर्ज कराया था। उसमें बताया था कि उसके बाड़े में बंधी बकरियों को अज्ञात चोर चुराकर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की । पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले। तकनिकी व मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई। इस आधार पर मुकेश पुत्र सूरज बंजारा निवासी सूपा थाना केकड़ी जिला अजमेर व नारू पुत्र गोरू बंजारा निवासी सूपा थाना केकड़ी जिला अजमेर को उनके क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी भागचंद ने बताया कि आरोपी दिन के समय पशु खरीदने के बहाने रैंकी करते थे तथा रात को मौका पाकर पशुओं को ईको कार में भरकर हरियाण स्थित बुचड़ खाने में ले जाकर बेच देते थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments