शिशु गृह और विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी द्वारा ‘फेंके नहीं, हमें दे’ और ‘क्या आप बच्चा गोद लेना चाहते हैं’ विषय पर पोस्टर का विमोचन किया गया।
झालावाड़ में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बेसहारा बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। शिशु गृह और विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी द्वारा ‘फेंके नहीं, हमें दे’ और ‘क्या आप बच्चा गोद लेना चाहते हैं’ विषय पर पोस्टर क
.
ये पोस्टर जिले के सभी उपखंड और तहसील मुख्यालयों में स्थित सीएचसी, पीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाए जाएंगे। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेंद्र कुमार पूनिया और विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी अधीक्षक रविन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में प्रचार टीम को शिशु गृह से रवाना किया गया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य लावारिस बच्चों को जनाना हॉस्पिटल झालावाड़ या शिशु गृह धनवाड़ा के पालना गृह में छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। पालना गृह में शिशु छोड़ने पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है। टीम बच्चों को कानूनी तरीके से गोद लेने की प्रक्रिया की जानकारी भी देगी। बिना कानूनी प्रक्रिया के बच्चा गोद लेने पर 3 साल की सजा और 1 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह, सदस्य गजेन्द्र सेन, पूर्णिमा सिकरवार, बबली मीणा सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।