कार्यालय के गेट पर खड़ी महिलाएं।
बड़वानी जिले के ग्राम जरवाह में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार बाबूसिंह निनामा को ज्ञापन सौंपा।
.
ग्रामीण वंदना पांडे ने बताया है कि गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। महिलाओं ने पहले ग्राम सभा, तहसील कार्यालय और ठीकरी पुलिस थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मंजू बाई और अन्य महिलाओं ने बताया कि गांव की अधिकतर महिलाएं मजदूरी करती हैं। उनके पति मजदूरी के पैसे शराब में खर्च कर देते हैं। शराब पीकर पतियों द्वारा घरेलू हिंसा की जाती है। लीला बाई ने कहा कि अवैध शराब के कारण उनके परिवार टूटने की कगार पर हैं।
नायब तहसीलदार बाबूसिंह निनामा को सौंपा ज्ञापन।
महिलाओं का मानना है कि शराब की उपलब्धता बंद होने से पुरुष शराब पीना छोड़ सकते हैं और गांव में खुशहाली आ सकती है। गांव में शराब बिक्री के कारण लगातार विवाद की स्थिति बनी रहती है। युवाओं में नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। महिलाओं ने कलेक्टर से अवैध शराब बिक्री रोकने और कार्रवाई की मांग की है। अब प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है।
कतार में लगी महिलाएं




