Friday, July 25, 2025
Homeफूडबड़ी-बड़ी पत्तियों से तैयार होते हैं ये खास पकौड़े, एक बार खाने...

बड़ी-बड़ी पत्तियों से तैयार होते हैं ये खास पकौड़े, एक बार खाने के बाद नहीं भूलेंगे स्वाद; जानें आसान रेसिपी


बलिया: बेशक आपने आलू, पनीर, प्याज और पालक पकोड़े के स्वाद का आनंद लिया होगा, लेकिन क्या कभी देसी पकौड़े गिरवछ आपने खाया है? अगर नहीं तो समझ जाइए कि पकौड़े के हकीकत स्वाद से वंचित रह गए हैं. यह अरुई यानी अरबी के पत्तों से तैयार किया जाता है. अब यह देसी पकोड़ा धीरे-धीरे थालियों से गायब होता जा रहा है. वह भी क्या समय था, जब गांव देहात में दादी-नानी बड़े मन से इसे बनाती थीं और हर किसी का जीभ चटपटाने लगती थीं. क्योंकि इसका स्वाद ही इतना लाजवाब होता था. वैसे इसको बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है. यही कारण है कि अब यह आइटम विलुप्त हो रहा है.

बात अगर बलिया शहर की करें, तो यहां अनेकों प्रकार के पकोड़े आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन विलुप्त हो रहे देसी गिरवछ का पकौड़ा केवल एक ही जगह बनता है. जहां इसे खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. प्राचीन काल के इस स्वादिष्ट व्यंजन को यह दुकानदार बनाकर आज भी लोगों को खिला रहा है. इसका स्वाद कितना लाजवाब है, यह शायद शब्दों से बयां कर पाना संभव नहीं है. यकीन मानिए, “यह पकोड़ा आपको बचपन की रसोई और मिट्टी की खुशबू की याद दिला सकता है”.

कैसे बनता हैं यह देसी पकोड़ा?…
दुकानदार राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि “उनकी दुकान लगभग 30 साल पुरानी है”.अगर इस पकौड़े के बनाने की बात करें, तो एक दिन पहले ही तैयारी करनी पड़ती है. रात में चने की दाल को पानी में भिगोकर रख दिया जाता है और सुबह इसमें लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, काली मिर्च, हल्दी, आवश्यकतानुसार खटाई, नमक और धनिया डालकर सिलबट्टे पर पीसकर मसालेदार बेसन बनाया जाता है. अब अरुई के पत्तों को इसी बेसन के सहारे एक दूसरे को आपस में सटाया जाता है. इसके बाद इसे मोड़कर बेलनाकार आकार में बांधकर पानी में उबाला जाता है.

अगली और अंतिम विधि…
जब यह उबलकर पक जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दिया जाता है. अंत इसको पकौड़े के आकार में काटकर सरसों के तेल में छान (तल) दिया जाता है. अब आपका शानदार गिरवछ तैयार हो गया. यह बाहर से कुरकुरी और अंदर से नरम व मसालेदार होता हैं. चावल और दाल के साथ लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं.

कीमत और लोकेशन?…
साहब! इसे केवल पकोड़ा न समझिए पेट भरने के साथ दिल और आत्मा तक को तृप्त हो जाती है. ग्राहकों (शशिकांत तिवारी मऊ और राम प्रसाद) के अनुसार यह सिर्फ पकोड़ा नहीं, बचपन की अद्भुत यादों का स्वाद है. इसके स्वाद का आनंद लेने के लिए आप बलिया रेलवे स्टेशन से टाउन हॉल की ओर जाने वाले रास्ते में मात्र 10 कदम चलने पर दाहिनी ओर सोनू भाई पकौड़े के दुकान पर आ सकते हैं. इसकी कीमत 8 रुपये प्रति पीस है. वैसे यह दुकान मेन सड़क पर ही ठेले पर शाम को लगाई जाती है, जहां हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments