Wednesday, July 30, 2025
Homeबॉलीवुडबड़े अरमान से हनीमून पर गई एक्ट्रेस, होटल में पत्नी के सामने...

बड़े अरमान से हनीमून पर गई एक्ट्रेस, होटल में पत्नी के सामने ‘रोने’ लगा एक्टर पति, बोला – ‘मुझे घर जाने दो’, फिर…


Last Updated:

Kajol and Ajay Devgan Love Story : यह कहानी बॉलीवुड के उस एक्ट्रेस की है जिसको खड़ूस से लगने वाले एक्टर से प्यार हो गया. वो भी फिल्म के एक सीन को शूट करने के दौरान. शादी करने के बाद दोनों हनीमून पर विदेश गए. फिर…और पढ़ें

अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है…
मुंबई. अजय देवगन और काजोल की केमिस्ट्री रोमांटिक जरूर न लगे लेकिन दोनों की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल के रूप में की जाती है. दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत है. ‘हलचल’ फिल्म के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. उस समय काजोल को अजय देवगन बिल्कुल पसंद नहीं आए थे. चुबबुल स्वभाव की काजोल को अजय देवगन का शांत स्वभाव बहुत ही अजीब लगा था. अजय एक कोने में बैठे हुए अपनी स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे. सुबह-सुबह सबको घूर रहे थे. बस कॉफी पिए जा रहे थे.

काजोल उस घटना को याद करते हुए बताती हैं, ‘मुझे वह शुरू में अजीब लगे थे. फिर हाय-हेलो से दोस्ती शुरू हुई. बातें शुरू हुईं तो पता चला कि यह इंसान इंटेलिजेंट भी है. फिर हमारी दोस्ती हो गई. तब वह किसी के साथ रिलेशनशिप में थे. मेरा भी एक ब्रेकअप हुआ था. मैं उनसे अपनी बातें शेयर करती थी. कुछ इस तरह से हमारे बीच दोस्ती शुरू हुई, फिर हमें एकदूसरे से प्यार हो गया.’

‘शर्म की वजह से’ एक्ट्रेस ने घर से भागकर रचाई शादी, सुहागरात पर बिखर गए अरमान, बोलीं – ‘वो आदमी…’

शूटिंग के एक सीन के दौरान ही काजोल अपना दिल अजय को दे बैठी थीं. दरअसल, सीन के दौरान काजोल अजय को थप्पड़ मारने का प्रयास करती हैं और अजय हाथ को पकड़ लेते हैं. सीन तो फिल्मी था लेकिन काजोल को अजय के हाथ पकड़ने का अंदाज पसंद आया. उन्हें अंदर से फीलिंग आई कि ‘ये इंसान आपकी जिंदगी में जरूरी है.’ दोनों ने एकदूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. करीब चार साल तक डेट करने के बाद, 1999 में दोनों ने शादी रचा ली. काजोल-अजय के हनीमून की कहानी और भी दिलचस्प है.

अमीर घर की खूबसूरत एक्ट्रेस क्यों उतरी देह व्यापार में? वजह जान हिल जाएगा दिमाग

काजोल ने कपिल शर्मा के शो में हनीमून की कहानी को साझा करते हुए बताया था कि उन्होंने शादी से पहले अजय देवगन से एक वादा लिया था. वादे के मुताबिक, दोनों को दो माह तक हनीमून पर विदेश में घूमना था. विदेश की कई लोकेशंस पर घूमने जाना था. यह काजोल का ड्रीम था. काजोल ने कहा, ‘मैंने अजय से कहा था कि अगर आप सच में मुझसे शादी करना चाहते हैं तो आपको मेरे साथ दो माह तक हनीमून पर जाना होगा. अजय ने हामी भर दी थी.’

अजय देवगन ने बताया, ‘मैंने जोश-जोश में हां बोल दिया था. पहले हम ऑस्ट्रेलिया गए थे. आधे रस्ते में मैंने हाथ जोड़ लिए और कहा कि अब घर चलें. मैं 40 दिन से बाहर हूं. मेरी तबीयत खराब है. मैं बीमार पड़ गया हूं.मुझे बुखार हो गया है. मुझे घर ले चलो.’ अंत में काजोल ने पति की मान ली और बीच में ही हनीमून खत्म करके मुंबई लौट आईं.

काजोल ने आपकी अदालत शो में घटना के बारे में बताया था, ‘हम ऑस्ट्रेलिया गए. हमें पूरी दुनिया घूमना था. हम बीच से वापस आ गए. 40 दिन हो चुके थे. हम बहुत थक गए थे. हम उस समय ग्रीस में थे. एक दिन सुबह-सुबह अजय ने कहा कि मुझे बुखार हो गया है. मैंने कहा कि दवाई ले लीजिए. फिर वो बोले कि मेरी तबीयत खराब है. मैंने कहा कि क्या करना है तो वो बोले कि घर चलते हैं.’

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeentertainment

‘खड़ूस’ एक्टर पर फिदा हो गई एक्ट्रेस, हनीमून में पति ने जोड़ लिए हाथ, फिर…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments