Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशबदरवास में इंटरसिटी ट्रेन से 12 वर्षीय दीपक की मौत: हादसे...

बदरवास में इंटरसिटी ट्रेन से 12 वर्षीय दीपक की मौत: हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं, पुलिस करेगी जांच – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में सोमवार सुबह इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए 12 वर्षीय दीपक जाटव की गुरुवार को ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहा

.

जानकारी के अनुसार, बदरवास कस्बे की सिंधिया कॉलोनी निवासी गिरधारी जाटव का बेटा दीपक जाटव सोमवार सुबह बिना बताए घर से निकला था। कुछ देर बाद वह घर से थोड़ी दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया।

सुबह करीब 8:30 बजे गुजर रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था।

घटना कैसे हुई और दीपक रेलवे ट्रैक पर क्यों गया, इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। परिजन भी हादसे के कारणों पर कुछ बताने में असमर्थ हैं। पुलिस ने परिजनों द्वारा सूचना न दिए जाने के कारण अब तक मर्ग कायम नहीं किया था। हालांकि, बालक की मौत के बाद अब पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले की जांच आगे बढ़ाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments