.
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विगत दिनों पूर्व लगातार हुई बरसात से कोढ़ा नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलजमाव देखने को मिला है। जलजमाव की इस स्थिति में में मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित आर्य ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस जलजमाव से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि वर्षा के कारण जलभराव हो जाता है, जो मच्छरों के प्रजनन का प्रमुख कारण बनता है।
उन्होंने आमजनों से अपील किया कि घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें, कूलर, टायर, गमलों आदि की नियमित सफाई करें। इस जलजमाव से चिकनगुनिया, डेंगू बुखार, लिम्मेटिक एनोफिलीज़ मलेरिया, कालाजार जैसी बीमारियों फैलाने वाली मच्छर,मक्खी पनपते हैं। इसके लिए जमीन पर सोने से बचें यथा संभव सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें, घरों के आसपास जल जमाव न होने दें। किसी भी व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द या चकत्ते जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। प्रभारी ने यह भी जानकारी दी कि सभी कोढ़ा व जिला अस्पतालों पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि, जन सहयोग से ही हम इन बीमारियों को नियंत्रित कर सकते हैं।

