शशांक राठौर | बरेली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बरेली में पुलिस प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक नया कदम उठाया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को नवनिर्मित आरटीसी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। यह कंट्रोल रूम आधुनिक तकनीक से लैस है।
कंट्रोल रूम में कई प्रमुख सुविधाएं दी गई हैं। इनमें कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम शामिल है। यह प्रशिक्षण गतिविधियों की रीयल-टाइम निगरानी करेगा। हाई-डेफिनिशन नाइट विजन कैमरों से इनडोर क्लास, मैस और बैरकों की निगरानी होगी। आपातकालीन स्थिति के लिए हॉटलाइन की सुविधा है। प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए विशेष कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है।
इससे पहले एसएसपी ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन और वर्दी की जांच की। परेड प्रदर्शन की सराहना करते हुए टर्नआउट को उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में सीओ सिटी फर्स्ट एवं आरटीसी प्रभारी आशुतोष शिवम, सीओ सिटी सेकंड एवं लाइन प्रभारी अजय कुमार और प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।