पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलिया में कटहल नाला के विकास और सुंदरीकरण के लिए 18.07 करोड़ रुपये की परियोजना को प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी मिल गई है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमि पूजन 25 जनवरी को किया जाएगा।
यह परियोजना बलिया नगर पालिका परिषद की सीमा के अंतर्गत परमंदापुर पुल से रामपुर महावल बैराज तक लगभग 2 किलोमीटर की लंबाई में क्रियान्वित की जाएगी। इसके तहत नाले के दोनों ओर पाथवे का निर्माण किया जाएगा।

परियोजना में जगह-जगह ग्रीन स्पेस, ग्रीन पार्क और मियावाकी फॉरेस्ट लगाए जाएंगे। साथ ही, लोगों के बैठने के लिए बेंच और दोनों ओर सोलर लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इस कार्य को यूपी जल निगम (नगरीय) की इकाई कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस), आजमगढ़ द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र में जल निकासी की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी और बरसात में होने वाले जलभराव से निजात मिलेगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।

