Monday, July 7, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशबस्ती में सांप काटने से बच्ची की मौत: रात को बेड...

बस्ती में सांप काटने से बच्ची की मौत: रात को बेड पर सोते समय सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम – Parsurampur(Basti ) News


चन्द्र शेखर सोनी | परसुरामपुर(बस्ती ), बस्ती3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंशिका की फाइल फोटो।

बस्ती के परसरामपुर थाना क्षेत्र के अमौली बाजार में रविवार की रात एक दुखद घटना सामने आई। जहरीले साँप के काटने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

अमौली बाजार निवासी हरिश्चंद्र की बेटी अंशिका रात करीब साढ़े बारह बजे अपनी मां के साथ बेड पर सो रही थी। इसी दौरान एक जहरीला साँप बेड पर आया और अंशिका के हाथ में काट लिया। बच्ची की चीख सुनकर मां की नींद खुली। उन्होंने साँप को भागते हुए देखा।

परिवार वाले तुरंत अंशिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसरामपुर ले गए। चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। लेकिन शरीर में जहर ज्यादा फैल चुका था। इलाज के दौरान ही अंशिका की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में साँपों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए जहरीले जीव-जंतुओं से बचाव के उपाय सुनिश्चित किए जाएं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments