Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडबहन को 'पिता' मानते हैं ये डायरेक्टर, लगा दी सुपरहिट फिल्मों की...

बहन को ‘पिता’ मानते हैं ये डायरेक्टर, लगा दी सुपरहिट फिल्मों की झड़ी, शाहरुख-सलमान के साथ कभी नहीं किया


Last Updated:

बॉलीवुड में रियल लाइफ के रिश्ते भी कई बार अजीब से लगते हैं. बॉलीवुड स्टार की निजी लाइफ के किस्से कई बार हैरान कर देते हैं. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार देवा आनंद के भाई विजय आनंद उन्हें ‘पापा’ कहकर पुकारा करते थे. इसी तरह ऑनस्क्रीन भाभी के साथ रोमांस करने वाले अनिल कपूर सेट पर ही सबके सामने श्रीदेवी के पैर छुआ करते थे. ऐसे ही बॉलीवुड के एक फेमस डायरेक्टर अपनी बहन को ‘पिता’ जैसा सम्मान देते हैं. इस फेमस डायरेक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में बनाई है लेकिन कभी भी सलमान खान-शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया है.

यह कहानी है बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देश की है जो इंडस्ट्री में आए बदलाव को बहुत जल्द स्वीकार करते हैं और फिर उसी के अनुरूप सिनेमा बनाते हैं. माधुरी दीक्षित -आमिर खान से लेकर मल्लिका शेरावत के साथ फिल्में बनाकर दर्शकों का पिछले 35 साल से मनोरंजन कर रहे हैं. निजी जिंदगी में अपनी बड़ी बहन को ‘पिता’ का दर्जा देते हैं. हम बात कर रहे हैं फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इंद्र कुमार की. वो बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के भाई हैं. वैसे तो इनके परिवार के सभी सदस्य फिल्मों में हैं. भाई फिरोज ईरानी और आदि ईरानी एक्टर्स हैं तो दो भाई रतन ईरानी और बलराज ईरानी प्रोड्यूसर्स हैं.

director indra kumar wife, director indra kumar family, director indra kumar and aruna irani relatinship, director indra kumar and aruna irani movie, director indra kumar movies, director indra kumar grand masti, director indra kumar daughter, director indra kumar dil movie, dil movie collection, beta movie collection, ishq movie star cast, double dhamal movie director, dhamal movie budget

इंद्र कुमार सुपर सक्सेसफुल डायरेक्टर कहे जाते हैं. हालांकि वो पहले सिर्फ फिल्म प्रोड्यूस करते थे, डायरेक्शन से उन्हें डर लगता था. गीतकार जावेद अख्तर ने डायरेक्शन में हाथ आजमाने की सलाह दी थी. तीन फिल्में फ्लॉप होने के बाद इंद्र कुमार ने अपनी फिल्मों को डायरेक्टर करने का फैसला किया. फिर क्या था, 7 साल के अंदर ही दो ब्लॉकबस्टर और दो सुपरहिट फिल्में दीं. माधुरी दीक्षित को स्टारडम दिलाने का श्रेय भी उनीं को जाता है.

director indra kumar wife, director indra kumar family, director indra kumar and aruna irani relatinship, director indra kumar and aruna irani movie, director indra kumar movies, director indra kumar grand masti, director indra kumar daughter, director indra kumar dil movie, dil movie collection, beta movie collection, ishq movie star cast, double dhamal movie director, dhamal movie budget

इंद्र कुमार अपनी फिल्मों के प्रीमियर में जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी को जरूर बुलाते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसकी वजह का खुलासा करते हुए बताया था, ‘शबाना जैसे ही फिल्म को बकवास कहती हैं, हम समझ जाते थे कि यह फिल्म सुपरहिट होगी. हमारी जो फिल्म उन्हें पसंद नहीं आती, वही सुपरहिट हुईं. इसलिए हम उनसे रिएक्शन जरूर लेते हैं. मन फिल्म को लेकर उन्होंने कहा था कि फिल्म अच्छी है लेकिन यह मूवी फ्लॉप हो गई थी.’

director indra kumar wife, director indra kumar family, director indra kumar and aruna irani relatinship, director indra kumar and aruna irani movie, director indra kumar movies, director indra kumar grand masti, director indra kumar daughter, director indra kumar dil movie, dil movie collection, beta movie collection, ishq movie star cast, double dhamal movie director, dhamal movie budget

इंद्र कुमार ने गुजराती फिल्मों में कॉमेडियन के तौर काम किया है. गुजराती सिनेमा से निकलकर मुंबई पहुंचे और एक्टिंग छोड़ी. पहली फिल्म मोहब्बत बनाई. फिर कसम मूवी प्रोड्यूस की लेकिन वो डिजास्टर साबित हुई. इंद्र कुमार बताते हैं कि फिल्म दिल से बनती है. स्टोरी अच्छी होनी चाहिए. एक्टिंग दूसरी चीज होती है. मैं अपने रिश्तेदारों को बुलाकर स्क्रिप्ट सुनाता हूं. ग्रांड मस्ती की स्क्रिप्ट बेटियों को भी सुनाई थी.

director indra kumar wife, director indra kumar family, director indra kumar and aruna irani relatinship, director indra kumar and aruna irani movie, director indra kumar movies, director indra kumar grand masti, director indra kumar daughter, director indra kumar dil movie, dil movie collection, beta movie collection, ishq movie star cast, double dhamal movie director, dhamal movie budget

डायरेक्शन के फील्ड में आने की वजह का खुलासा भी इंद्र कुमार ने अपने इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा, ‘मेरे ऊपर दो डायरेक्टर का प्रभाव खूब रहा. एक तो विजय आनंद और दूसरे थे एलबी प्रसाद. बेटा और दिल फिल्म की कहानी ‘मां-बेटा’ और ‘तीसरी मंजिल’ से मिलती-जुलती है. वर्तमान समय में मैं राजकुमार हिरानी से बेहद प्रभावित हूं. उन्हें देखकर मुझे लगता है कि काश मैं इनसे कुछ सीख पाता. उन्होंने मेरी 5 फिल्मों के हिट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.’

director indra kumar wife, director indra kumar family, director indra kumar and aruna irani relatinship, director indra kumar and aruna irani movie, director indra kumar movies, director indra kumar grand masti, director indra kumar daughter, director indra kumar dil movie, dil movie collection, beta movie collection, ishq movie star cast, double dhamal movie director, dhamal movie budget

बहन को ‘पिता’ मानते हैं इंद्र कुमार : इंद्र कुमार अपनी बड़ी बहन अरुणा ईरानी को ‘पिता’ मानते हैं. द कपिल शर्मा शो में उन्होंने कहा था कि ‘मेरी बहन अरुणा ईरानी का हम बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने ही हमें पाला है. हम उन्हें पिता मानते हैं.’

director indra kumar wife, director indra kumar family, director indra kumar and aruna irani relatinship, director indra kumar and aruna irani movie, director indra kumar movies, director indra kumar grand masti, director indra kumar daughter, director indra kumar dil movie, dil movie collection, beta movie collection, ishq movie star cast, double dhamal movie director, dhamal movie budget

यह भी दिलचस्प है कि अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘बेटा’ के लिए इंद्र कुमार ने शुरू में अरुणा ईरानी को नहीं लिया था. दरअसल बेटा फिल्म के डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. कादेर खान ने बेटा फिल्म में मां के रोल के लिए भारती अचरेकर का नाम सुझाया था. इंद्र कुमार की यह पहली फिल्म थी इसलिए वो चुप रहे. बाद में कादर खान ने उनकी अनबन हो गई तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी. उन्होंने अपनी बहन के बहुत हाथ-पैर जोड़े, तब जाकर अरुणा यह निगेटिव रोल निभाने के लिए तैयार हुई थीं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बहन को ‘पिता’ मानते हैं ये डायरेक्टर, लगा दी सुपरहिट फिल्मों की झड़ी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments