Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यदिल्लीबहादुरगढ़ पहुंचे आर्यन मान, कुलदेवता का लिया आशीर्वाद: डूसू अध्यक्ष बोले-पांच...

बहादुरगढ़ पहुंचे आर्यन मान, कुलदेवता का लिया आशीर्वाद: डूसू अध्यक्ष बोले-पांच साल का संघर्ष काम आया, अब मुख्यधारा की राजनीति में आगे बढ़ने का लक्ष्य – bahadurgarh (jhajjar) News


बहादुरगढ़ पहुंचने पर झाड़ौदा में बाबा हरिदास मंदिर में कुलदेवता का आशीर्वाद लेते आर्यन मान।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने शानदार जीत के बाद शनिवार को बहादुरगढ़ पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने दिल्ली के झाड़ौदा गांव पहुंचकर कुलदेवता बाबा हरिदास मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। आर्यन ने बताया कि चुनाव प

.

गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने आर्यन का मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया और बेटे की ऐतिहासिक जीत पर गर्व जताया। बता दें कि, आर्यन मान DUSU अध्यक्ष पद का चुनाव 16 हजार से अधिक मतों से जीतकर बहादुरगढ़ से दूसरे प्रधान बने हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा, “पांच साल का संघर्ष रंग लाया है। अब छात्र राजनीति से आगे बढ़कर मुख्यधारा की राजनीति में प्रवेश का लक्ष्य है। पहले एक साल छात्र हितों के लिए समर्पित रहूंगा।

झाड़ौदा गांव के बाबा हरिदास मंदिर में ध्वजा चढ़ाते आर्यन मान।

दिल्ली की सीएम के नक्शे कदम पर राजनीति में आगे बढ़ने का लक्ष्य

आर्यन ने कहा कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से प्रेरणा लेते हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति के बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। मेरी जीत में भी उन्होंने काफी सक्रिय भूमिका निभाई। मैं अब समाज व स्टूडेंट के लिए काम करूंगा और फिर सक्रिय राजनीति में कोई पद हासिल करके आगे बढ़ूंगा।

बहादुरगढ़ पहुंचे आर्यन मान का स्वागत करते लोग।

बहादुरगढ़ पहुंचे आर्यन मान का स्वागत करते लोग।

कालेजों में युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास होगा

आर्यन ने छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई बड़े वादे दोहराए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में मेंटल हेल्थ काउंसलर की नियुक्ति, मेट्रो पास की सुविधा, बेहतर वाई-फाई, और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। इसके अलावा वे युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कॉलेज परिसरों को ‘नो स्मोकिंग व नो ड्रिंकिंग जोन’ में तब्दील करने की पहल भी करेंगे।

आर्यन मान को गदा भेंट करते उनके समर्थक।

आर्यन मान को गदा भेंट करते उनके समर्थक।

हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी छात्र संघ चुनाव का रहेगा प्रयास

उन्होंने कहा कि जहां-जहां छात्र संघ चुनाव नहीं होते, वहां के युवाओं के लिए भी आवाज उठाएंगे और चुनाव करवाने की मांग करेंगे। हरियाणा के युवाओं, खाप पंचायतों और समाज के सभी वर्गों से मिले समर्थन को उन्होंने अपनी ताकत बताया और वादा किया कि हर सहयोगकर्ता का व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद करेंगे।

बड़े पापा अशोक व दलबीर का जताया आभार

आर्यन मान ने कहा, “यह जीत मेरे गांव, देहात, और दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र को समर्पित है। माता-पिता और भाई-बहनों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। बिना खाने-पिए दिन-रात मेहनत की और आज उसका फल मिला है।” अपने बड़े पापा अशोक मान व दलबीर मान का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे लिए खाप, पंचायतों व राजनेताओं का समर्थन जुटाया।

डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को बुके भेंट करते खाप प्रधान।

डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को बुके भेंट करते खाप प्रधान।

खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे

आर्यन ने कहा कि उसे खेल कोटे से डीयू में दाखिला मिला था। ऐसे में वे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, चिकित्सा और साधन उपलब्ध कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है, आगे का सफर और भी जिम्मेदारियों भरा होगा, लेकिन वे हर वादे को निभाने के लिए पूरी मेहनत से जुटे रहेंगे।

मासूम शर्मा व संजय दत्त का जताया आभार

आर्यन मान के लिए चुनाव प्रचार करने आए मासूम शर्मा के साथ-साथ अभिनेता संजय दत्त का मान ने आभार जताया है। गौरतलब है कि मासूम शर्मा के चुनाव प्रचार करने पर NSUI ने विवाद बनाया था। प्रचार में जमकर धनबल के प्रयोग का आरोप लगाया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments