बांका के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भरको पंचायत के बाजा गांव में रविवार की संध्या ठनका की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के निवासी योगेंद्र यादव के बेटे अनिल प्रसाद यादव(50) के रूप में हुई है। घटना रविवार दोपहर की है।
.
जानकारी के अनुसार घटना के समय अनिल प्रसाद यादव खेत में धान की रोपनी कर रहे थे। तभी खेत में अचानक ठनका गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मौके पर हुई मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को मौसम अचानक बिगड़ गया और गरज-तड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान अनिल यादव ब्रह्मोत्तर बहियार में रोपनी कार्य में व्यस्त थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए। ठनका लगते ही वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों रो रो कर बुरा हाल है।
परिजन जब तक खेत में पहुंचे, तब तक अनिल यादव अचेत हो चुके थे। आनन-फानन में उन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। शव का पोस्टमार्टम करने की बात को लेकर चर्चा अभी चल रही है।
मुआवजे का दिया आश्वासन
सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद ही सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा।