Thursday, July 17, 2025
Homeविदेशबांग्लादेश में हिंसा, फायरिंग में 4 की मौत: 9 घायल; शेख...

बांग्लादेश में हिंसा, फायरिंग में 4 की मौत: 9 घायल; शेख हसीना के गृहनगर में रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हुई थी


ढाका3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गोपालगंज में NCP की रैली के दौरान हुई झड़प के बाद सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है।

बांग्लादेश के गोपालगंज शहर में बुधवार को युवाओं के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) की एक रैली में हिंसा भड़क उठी। हिंसा के दौरान पुलिस की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। 9 लोग घोली लगने से घायल हैं। गोपालगंज बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का गृहनगर है।

बांग्लादेश की प्रोथोम अलो न्यूज एजेंसी के अनुसार, NCP की रैली के दौरान शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के समर्थक पुलिस से भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अवामी लीग समर्थकों ने पुलिस पर लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से पुलिस, सेना और पैरामिलिट्री फोर्स पर हमला कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक प्रमुख के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। साथ ही NCP के काफिले पर भी हमला किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों को गोलियां चलानी पड़ीं। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और साउंड ग्रेनेड भी फेंके।

हिंसा में मारे गए लोगों में से तीन की पहचान दीप्टो साहा (25 साल), रमजान काजी (18 साल) और सोहेल मोल्ला (41 साल) के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि मृतकों को घायल अवस्था में गोपालगंज जनरल अस्पताल लाया गया था।

12 अगस्त, 2024 को ढाका यूनिवर्सिटी के पास छात्रों ने शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

12 अगस्त, 2024 को ढाका यूनिवर्सिटी के पास छात्रों ने शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

हिंसा के बाद भी NCP ने रैली की, गोपालगंज में 22 घंटे कर्फ्यू हिंसा के बावजूद NCP ने गोपालगंज में अपनी रैली पूरी की। क्षतिग्रस्त मंच पर टूटी हुए साउंड सिस्टम के साथ नेताओं ने भाषण दिए। NCP के संस्थापक और कन्वीनर नाहिद इस्लाम ने रैली की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा एजेंसियों ने हमें न्याय नहीं दिया, तो हम अपने लिए न्याय खुद लेंगे।

NCP नेता सरजिस आलम ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘गोपालगंज में, हत्यारी हसीना के गुर्गों ने हम पर हमला किया। पुलिस बस खड़ी होकर तमाशा देखती और पीछे हट गई।’

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के ऑफिस ने गोपालगंज में बुधवार रात आठ बजे से अगले 22 घंटे का कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। गोपालगंज में पैरामिलिट्री बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGP) के लगभग 200 सैनिकों को गोपालगंज में तैनात किया गया है।

बांग्लादेश में NCP एक नया उभरता राजनीतिक दल है। 28 फरवरी 2025 को इसका गठन हुआ। यह छात्रों के नेतृत्व वाला पहला राजनीतिक दल माना जाता है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस को इसका समर्थन मिला हुआ है।

युनूस बोले- रैली से रोकना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन ​​​​​​​यूनुस ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘युवाओं को उनके क्रांतिकारी आंदोलन की एक साल की सालगिरह मनाने के लिए शांतिपूर्ण रैली करने से रोकना उनके मौलिक अधिकारों का शर्मनाक उल्लंघन है।’ यूनुस ने हिंसा के लिए हसीना की अवामी लीग पार्टी और उसके छात्र समूह को जिम्मेदार ठहराया।

​​​​​​​​​​​​​​यूनुस ने कहा, ‘अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान की जानी चाहिए और उन्हें पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। बांग्लादेश के किसी भी नागरिक के खिलाफ इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हम उन छात्रों के साहस की सराहना करते हैं जिन्होंने इन दुर्भावनापूर्ण धमकियों के बावजूद अपनी रैली जारी रखी।’

पिछले साल आरक्षण के खिलाफ आंदोलन ने किया था तख्तापलट बांग्लादेश में पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे। भीड़ ने 5 अगस्त, 2024 को तत्कालीन प्रधानमंत्री, 77 साल शेख हसीना के आवास पर हमला कर दिया था। भीड़ के पहुंचने से पहले हसीना बांग्लादेश से भागकर भारत आ गई थीं। वे तब से भारत में रह रही हैं।

इसी के साथ बांग्लादेश में अवामी लीग की 20 साल पुरानी सरकार भी गिर गई। इसके बाद मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार की स्थापना की गई। हसीना के खिलाफ देशभर में छात्र कोटा सिस्टम को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

दरअसल, बांग्लादेश में 5 जून, 2024 को हाईकोर्ट ने जॉब में 30% कोटा सिस्टम लागू किया था। यह आरक्षण स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को दिया जा रहा था। लेकिन हसीना सरकार ने यह आरक्षण बाद में खत्म कर दिया था। इसके बाद छात्र उनके इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

हसीना बोलीं- अल्लाह ने मुझे बचाया, मैं वापस लौटूंगी​​​​ 8 अप्रैल, 2024 को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा था अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से जिंदा रखा है। मैं वापस लौटूंगी। वो दिन जरूर आएगा जब अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाने वालों को इंसाफ के कठघरे में लाया जाएगा।’

अवामी लीग की अध्यक्ष हसीना ने यह बात उस वक्त कही जब वो सोशल मीडिया पर अपने पार्टी नेताओं के परिवार वालों से बात कर रही थीं। पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश छोड़ने के बाद से वे भारत में शरण लेकर रह रही हैं।

हसीना ने बांग्लादेश सरकार के अंतरिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस को लेकर कहा कि वो ऐसा शख्स है जिसे लोगों से कभी मोहब्बत नहीं थी। यूनुस ने गरीबों को छोटे-छोटे कर्ज ऊंची ब्याज दरों पर दिए और इस पैसे से कई देशों में ऐशोआराम की जिंदगी जी। पूरी खबर पढ़ें…

……………………………..

बांग्लादेश से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

बांग्लादेश से फिल्ममेकर सत्यजीत रे का घर बचाने की अपील: भारत ने कहा- पुश्तैनी इमारत गिराने पर दोबारा सोचें

भारत ने बांग्लादेश से प्रसिद्ध फिल्ममेकर और साहित्यकार सत्यजीत रे की पैतृक संपत्ति को ध्वस्त करने के फैसले पर रोक लगाने की अपील की। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने बांग्लादेश सरकार से कहा कि उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने करना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments