Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशबाघराज वार्ड में मिला 7 फीट लंबा अजगर: सागर में मकान...

बाघराज वार्ड में मिला 7 फीट लंबा अजगर: सागर में मकान के पास लकड़ियों में छिपा बैठा था; आंधे घंटे में पकड़ाया – Sagar News


रेस्क्यू में पकड़ाया 7 फीट लंबा अजगर।

सागर के बाघराज वार्ड में स्थित किशोर न्यायालय के पास अजगर निकला। लोगों ने अजगर देखा तो वह लकड़ियों के पीछे छिप गया। आसपास के रहवासियों ने स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। स्नेक कैचर अकील मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन अजगर लकड़ियो

.

वार्ड में अजगर होने की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि बाघराज वार्ड में एक मकान के पास अजगर था। जिसे रेस्क्यू कर पकड़ा गया है। रेस्क्यू में पकड़ाया अजगर करीब 7 फीट लंबा है। पास में जंगल लगा होने के कारण संदेह है कि अजगर जंगल से वार्ड में आया होगा। इस समय उमसभरी गर्मी रही है। इस कारण जीव-जंतु ठंडक वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए।

स्नेक कैचर अकील बाबा ने पकड़ा अजगर।

अजगर देखने लगी लोगों की भीड़।

अजगर देखने लगी लोगों की भीड़।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments