Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यराजस्तानबाड़मेर पेयजल परियोजना: पीएचईडी ने 13.90 करोड़ खर्च कर बिना पानी...

बाड़मेर पेयजल परियोजना: पीएचईडी ने 13.90 करोड़ खर्च कर बिना पानी 7 गांवों में बिछा दी पाइपलाइन – Barmer News



बाड़मेर पेयजल परियोजना के तहत बाड़मेर,जैसलमेर व बालोतरा के गांवों तक पहले से पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। दूसरी ओर जैसलमेर के पीएचईडी के नगर खंड के अधिकारियों ने 7 गांवों व 15 ढाणियों के लिए जल जीवन मिशन के तहत 13.90 करोड़ रुपए की योजना बिना पानी

.

बेरसियाला, काठा, धाणेली, माणेरी, फुलिया, केसरसिंह का तला, महाराज का तला गांवों में पानी पहुंचना है। योजना का काम लगभग पूरा होने को आया तब इन गांवों में पानी पहुंचाने के लिए बाड़मेर पेयजल परियोजना से जोड़ने की अनुमति मांगी जा रही है। इधर, ये गांव बाड़मेर पेयजल परियोजना में शामिल नहीं थे, ऐसे में इन गांवों के पानी की डिमांड प्रोजेक्ट में शामिल नहीं हाेने से मामला अटक गया है।

जैसलमेर नगर खंड एक्सईएन ने जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों के बाद पाइप लाइन काे प्रोजेक्ट के सांगड़ ऑफटेक से निकलने वाली राइजिंग लाइन से जोड़ने के लिए फतेहगढ़ एक्सईएन से अनुमति मांगी है। जैसलमेर नगरखंड एक्सईएन निरंजन मीणा का कहना है कि बाड़मेर लिफ्ट प्रोजेक्ट से पानी लेने के लिए फतेहगढ़ एक्सईएन काे पत्र लिखा है, लेकिन अनुमति नहीं दी। पानी सांगड़ ऑफटेक से लिया जाएगा। पीएचईडी के फतेहगढ़ के एक्सईएननरेंद्रसिंह भाटी का कहना है कि सात गांवों की पेयजल मांग सांगड़ ऑफटेक में सम्मिलित नहीं है। ऐसे में 7 गांवों काे अतिरिक्त पानी उपलब्ध नहीं कराया जा सकता।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments