सरफराज वारसी | बाराबंकी1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सावन मास के दूसरे मंगलवार को बाराबंकी के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब श्रद्धालुओं पर प्रशासन की ओर से आसमान से पुष्पवर्षा की गई।जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते हुए श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूलों की वर्षा की। मंदिर परिसर और आसपास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय उल्लास से सराबोर हो उठा।
हजारों शिवभक्तों पर बरसे फूल, माहौल हुआ अलौकिक
यह ऐतिहासिक क्षण उस समय बना जब हजारों शिवभक्त बाबा लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने मंदिर में उपस्थित थे। उसी दौरान आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार होने लगी।’हर-हर महादेव’ के जयघोष और गुलाब की सुगंध से माहौल दिव्यता से भर गया। श्रद्धालुओं की आंखें नम थीं और चेहरे पर आनंद झलक रहा था।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ आयोजन
डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि यह पुष्पवर्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कराई गई, जो लोधेश्वर धाम और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति उनकी आस्था और सम्मान को दर्शाती है।उन्होंने कहा, “इतिहास में यह दूसरी बार है जब लोधेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का ऐसा भव्य स्वागत हुआ है। हम इसके लिए मुख्यमंत्री के आभारी हैं।”

श्रद्धालुओं ने जताया आभार, बोले— अविस्मरणीय क्षण
लोधेश्वर धाम में मौजूद श्रद्धालु राजेंद्र अवस्थी ने कहा, “फूलों की वर्षा से मन भावविभोर हो गया। यह सम्मान हमारे लिए अविस्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री और प्रशासन का हृदय से आभार है।”
कैसरगंज से आए कांवड़ यात्री सौरभ पांडे ने कहा, “बाबा के दर्शन तो हो ही रहे हैं, लेकिन प्रशासन का यह प्रेमपूर्ण सम्मान जीवनभर याद रहेगा।”
कानपुर से पहली बार दर्शन को आईं विमला देवी ने कहा, “पुष्पवर्षा देखकर मन भर आया। लगा जैसे भगवान स्वयं आशीर्वाद बरसा रहे हों। बाराबंकी आकर धन्य हो गई हूं।”

लोधेश्वर महादेव— एक प्राचीन और प्रतिष्ठित तीर्थ
बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर को अत्यंत प्राचीन और पवित्र तीर्थ स्थल माना जाता है। यहां स्थापित शिवलिंग स्वयंभू है और इसकी मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है।सावन मास के प्रत्येक सोमवार को यहां लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। अन्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।