Last Updated:
90s Bollywood Song: विनोद खन्ना के साथ रोमांटिक सीन करने वाली ये वो हसीना है, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक परिवार के तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है. उन्होंने दादा से लेकर पोते तक के साथ काम किया है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के हीरो के साथ उन्होंने चिरंजीवी, नागार्जुन, बालकृष्ण, वेंकटेश, मोहन बाबू और राजेंद्र प्रसाद के साथ रोमांटिक स्क्रीन साझा की.
नई दिल्ली. इस एक्ट्रेस ने भारतीय सिनेमा में एक उल्लेखनीय विरासत बनाई है. अपनी रेंज से फिल्म निर्माताओं को आश्चर्यचकित किया है. 1980 में दशक की शुरुआत से इस हसीना ने बॉलीवुड से साउथ तक में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और लोगों को अपनी एक्टिंग से खूब रिझाया. 2015 में तो वह सुपर-डुपर हिट फिल्म का हिस्सा रहीं, जिससे उन्होंने घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली. इस हसीना ने 1993 में विनोद खन्ना के साथ एक रोमांटिक गाना शूट किया था, जिसमें दोनों बारिश में इतने करीब हो गए कि चर्चा का विषय बन गए.

भारतीय सिनेमा में इस हसीना का जलवा रहा है. वह बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में नजर आईं. सिर्फ विनोद खन्ना ही नहीं इस हसीना ने फिरोज खान के साथ भी रोमांटिक अंदाज में स्क्रीन शेयर किया है. हाल ही में उनका नाम फिर चर्चा में है, जब 90 के दशक में विनोद खन्ना के साथ शूट किए गए एक बोल्ड रेन सीक्वेंस का किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि बल्कि राम्या कृष्णन हैं… जो जेलर, बाहुबली और दूसरी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए सुर्खियों में रहीं. उन्होंने 1984 में ‘कांचू कागाडा’ के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रखा और स्क्रीन पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की. फाइल फोटो.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अक्किनेनी नागेश्वर राव से लेकर अखिल अक्किनेनी तक, राम्या ने एक ही परिवारों की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है. फाइल फोटो.

साल 2019 में आई ‘वेंकी मामा’ में उनकी प्रेजेंस ने वेंकटेश और नागा चैतन्य के साथ एक्टिंग करते हुए उनकी विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ा. फाइल फोटो.

फिल्म के गाना ‘चाहे मेरी जान तू लेले’ में राम्या को एक ग्लैमरस अवतार में दिखाया गया था, जिसमें उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी थी. इस गाने में विनोद खन्ना और फिरोज खान दोनों नजर आ रहे हैं. लेकिन फिरोज खान फ्लर्ट कर रहे हैं. वीडियो ग्रैब

उन्होंने साल 1993 में आई सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित के साथ काम किया, जिसको लेकर आज भी खूब बातें की जाती हैं. वीडियो ग्रैब

इसी साल वो फिल्म आई, जिसमें वो विनोद खन्ना का साथ नजर आईं. फिल्म का नाम है परंपरा और फिर का गाना है ‘तू सावन हो मैं प्यास पिया’. ये गाना बारिश में शूट हुआ था, जिसमें दोनों के इंटमेट सीन थे. वीडियो ग्रैब

गाने में बारिश की भींगते हुए विनोद ने राम्या को चूमा, फिर ब्लाउज की डोरी खोल दी. गाने में काफी बोल्ड सीन है. इस गाने को लता मंगेशकर ने आवाज दी थी.20आज जब रम्या कृष्णन को उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, तब भी उनके फैंस उस पुराने ग्लैमरस अवतार को नहीं भूलते. वीडियो ग्रैब

