Monday, July 28, 2025
Homeराज्यराजस्तानबालोतरा में अवैध बजरी से भरे डंपर व जेसीबी जब्त: दोनों...

बालोतरा में अवैध बजरी से भरे डंपर व जेसीबी जब्त: दोनों वाहन ड्राइवर गिफ्तार, बजरी माफिया को लेकर पूछताछ जारी – Barmer News


बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने ऑपरेशन अखरोट के तहत कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे डंपर और जेसीबी मशीन को जब्त किया है। वहीं पुलिस ने दोनों ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

.

पुलिस के अनुसार बालोतरा डीएसटी को सूचना मिली थी कि बिठुजा गांव में अवैध बजरी खनन हो रहा है। इस जसोल थाना पुलिस टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया में एक डंपर में जेसीबी मशीन से अवैध बजरी भरते हुए पाया गया। टीम ने डंपर व जेसीबी मशीन को डिटेन किया। वहीं माइनिंग विभाग को सूचना दी गई। विभाग ने डंपर व जेसीबी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। बजरी माफियायों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। व

फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं डंपर ड्राइवर श्रवण कुमार (22) पुत्र रूपाराम निवासी जेताणियों की ढाणी निवासी खुडासा और जेसीबी ऑपरेटर जेठाराम (19) पुत्र जयाराम निवासी मेवानगर जसोल को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी इमरान खान, जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल जैसाराम, डीएसटी हैड कांस्टेबल मांगुसिंह, कांस्टेबल उदयसिंह, धमेंद्र सिंह, भारूराम और मुकेश कुमार शामिल रहे।

गौरतलब है कि जिले में अवैध खनन कारोबारियों पर विधिक शिकंजा कसने एवं अवेध खनन के सभी संदिगध ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए अवैध खनन की पूर्ण रोकथाम के लिए ऑपरेशन अखरोट अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी गोपालसिंह भाटी, बालोतरा डीएसपी सुशीलमान के सुपरविजन में लगातार कार्रवाई की जा रही हे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments