बालोतरा शहर की पुरानी धान मंडी में शुक्रवार रात ‘चड्डी गैंग’ ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने प्रथम रेलवे क्रॉसिंग स्थित मंडी की 21 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और सामान चुरा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई
.
सुबह दुकानों के ताले टूटे देख हैरान हुए व्यापारी
शनिवार सुबह करीब 7 बजे व्यापारी जब दुकानें खोलने पहुंचे, तो उन्हें ताले टूटे और सामान बिखरा मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते धान मंडी में बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया।
पुलिस अधिकारियों ने लिया मौका मुआयना
सूचना पर डीएसपी सुशील मान, थाना अधिकारी चैल सिंह चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया, साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

व्यापारियों में रोष, मंडी में भय का माहौल
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी गई रकम लाखों रुपए हो सकती है। लगातार हो रही संगठित चोरी की वारदातों से व्यापारी भयभीत हैं। व्यापारी संघ ने पुलिस प्रशासन से धान मंडी और शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

