Tuesday, December 2, 2025
Homeफूडबाहर से कुरकुरा, अंदर से मुलायम... जानें कैसे तैयार होता है भीलवाड़ा...

बाहर से कुरकुरा, अंदर से मुलायम… जानें कैसे तैयार होता है भीलवाड़ा का यह फेमस डिश, विदेशी तो एकदम दीवाने हैं!


X

बाहर से कुरकुरा, अंदर से मुलायम… जानें कैसे तैयार होता है यह फेमस डिश!

 

arw img

Bhilwara Famous Food : भीलवाड़ा में स्वाद के दीवानों की कोई कमी नहीं है. यहां हर गली और नुक्कड़ पर लोग कुछ न कुछ चटपटा खाने का आनंद लेते हुए नजर आते हैं. इन दिनों अगर कुछ खास और व्रत में खाने योग्य व्यंजन का मन हो, तो भीलवाड़ा के सुखवाल के साबूदाना वड़े का स्वाद लोगों की जुबां पर छाया हुआ है. करीब 20 वर्षों से सुखवाल शहरवासियों और बाहर से आने वाले ग्राहकों को अपने यूनिक स्वाद से लुभा रहे हैं. खासकर व्रत के दिनों में इसकी मांग दोगुनी-तिगुनी हो जाती है. यह वड़ा बाहर से कुरकुरा और अंदर से मुलायम होता है, जिसे घर पर बनाना आसान नहीं होता. यही कारण है कि आसपास के जिलों से भी लोग इस स्वाद को चखने के लिए यहां पहुंचते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

बाहर से कुरकुरा, अंदर से मुलायम… जानें कैसे तैयार होता है यह फेमस डिश!



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments