Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुडबाहुबली, फिर पार्ट 2, अब एपिक और जल्द इटरनल वार... टीजर देख...

बाहुबली, फिर पार्ट 2, अब एपिक और जल्द इटरनल वार… टीजर देख कहेंगे बाप रे बाप, धांसू है अमरेंद्र बाहुबली की कहानी


Last Updated:

2015 में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने भारतीय सिनेमा को हिला दिया. एसएस राजामौली की दमदार विजन में प्रभास ने अमरेन्द्र बाहुबली का किरदार निभाया, जो मां सिवागामी की गोद में पलकर महिष्मती के सिंहासन के हकदार बने. ये वो फिल्म हैं, जिसके साथ लोगों के इमोशन्स जुड़े. ‘बाहुबली 2’ के बाद मेकर्स ‘बाहुबली एपिक’ लेकर आए. अब लोगों से मिले फिर इतने प्यार के बाद मेकर्स ने इसकी कहानी आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, जिसका टीजर भी जारी कर दिया गया है.

टीजर लोगों को पसंद आ रहा है.

नई दिल्ली. जब ‘बाहुबली’ आई थी, तो सिनेमा हॉल में सिर्फ फिल्म नहीं चली थी, बल्कि एक महाकाव्य जीवंत हुआ था. फिर आई ‘बाहुबली 2’, जिसने दर्शकों को भावनाओं, शक्ति और बदले के ऐसे जाल में बांधा कि हर फ्रेम इतिहास बन गया. इसके बाद एसएस राजामौली दर्शकों के बीच दोनों फिल्मों को जोड़कर एक पिल्म लेकर आए ‘बाहुबलीः द एपिक’, जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. अब इन तीनों फिल्मों के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि ये बाहुबली का अंत होगा. तो आप गलता है… क्योंकि ये अंत नहीं बल्कि इसके आगे की अनंत कहानी का आगाज होने वाला है और फिल्म का नाम होगा ‘बाहुबली द इटरनल वॉर’. अमरेंद्र बाहुबली की ये कहानी भी धांसू होने वाली है. फिल्म का टीजर सामने आया है, जिसके देखने के बाद आंखें फटी की फटी रह जाएगी.

31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 24.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को दर्शकों से मिले प्यार के बाद अब मेकर्स ने बाहुबली की कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. ट्विस्ट ये है कि बाहुबली की कहानी अब एनिमेशन वर्जन के साथ आगे बढ़ाई जाएगी, जिसका टाइटल होगा ‘बाहुबलीः द इटरनल वॉर’. मेकर्स ने इसकी टीजर जारी किया है.

‘बाहुबलीः द इटरनल वॉर’ का धांसू टीजर जारी

बाहुबलीः द इटरनल वॉर का टीजर में इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की मूल कहानी की झलक ही दिखाई गई है, जिससे पता चलता है कि बाहुबली और इंद्रा की कहानी आगे बढ़ने वाली है. इसके अलावा टीजर से एक बात और जाहिर होती है कि ये फिल्म शिव भक्ति पर आधारित होगी. 2 मिनट और 27 सेकेंड के इस टीजर में जबरदस्त एनिमेशन है.

होगा बाहुबली का पहला एनिमेटेड वर्जन

बाहुबलीः द इटरनल वॉर, बाहुबली सीरीज की पहली एनिमेटेड वर्जन है, जिसकी कहानी अलग समय पर आधारित होगी. इस फिल्म में अमरेंद्र बाहुबली की विरासत को एक अलग नजरिए के साथ पेश किया जाएगा. बाहुबलीः द इटरनल वॉर को ईशान शुक्ला बना रहे हैं. ईशान ‘स्टार वॉर्सः विजन’ और ‘द बैंडिट्स ऑफ गोलक’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए मशहूर हैं और अब बाहुबली की कहानी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधे पर ले ली है. ये एक 3डी एनिमेटेड फिल्म है, जिसकी कहानी को राजामौली डायरेक्टर ईशान शुक्ला के साथ मिलकर अनोखे अंदाज में पेश करने वाले हैं.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments