मेजर लीग क्रिकेट 2025 की पहली फाइनलिस्ट मिल गई है. ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली वाशिंगटन फ्रीडम ने फाइनल में जगह बना ली है. उसका मुकाबला क्वालीफ़ायर-1 में टेक्सास सुपर किंग्स के साथ था लेकिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका, सिर्फ टॉस ही हुआ था.
ये मेजर लीग क्रिकेट का तीसरा संस्करण है, जो 2 जून से शुरू हुआ और खिताबी भिड़ंत 13 जुलाई को होगी. कुल 6 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था, जिनमे से प्लेऑफ में 4 टीमों ने जगह बनाई और 2 टीमें बाहर हो गई. अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसका पहला मैच (क्वालीफ़ायर-1) आज वाशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच तय था. लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया.
मेजर लीग क्रिकेट 2025 प्लेऑफ का फॉर्मेट क्या है?
ये आईपीएल के जैसा है. टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाई हैं. क्वालीफ़ायर-1 में अंक तालिका की टॉप 2 टीमें भिड़ती हैं, जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाती है और हारने वाली टीम को चैलेंजर मुकाबला खेलना होता है. तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होता है, हारने वाली टीम बाहर होती है और जीतने वाली टीम फाइनल में जाने के लिए चैलेंजर में खेलना होता है. चैलेंजर जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनती है.
वाशिंगटन फ्रीडम को ही क्यों मिला फाइनल का टिकट?
बारिश के कारण क्वालीफ़ायर-1 रद्द हो गया, सिर्फ टॉस हुआ था जिसे जीतकर वाशिंगटन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मैच रद्द होने की स्थिति में उस टीम को फायदा मिलता है, जो अंक तालिका में ऊपर रहे. यहां वाशिंगटन फ्रीडम को इसका फायदा हुआ, जो अंक तालिका में पहले स्थान पर थी. उसने 10 में से 8 मैच जीते थे, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद टेक्सास ने 10 में से 7 मैच जीते थे. इसलिए वाशिंगटन फ्रीडम पहली फाइनलिस्ट बनी.
मेजर लीग क्रिकेट 2025 प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें
- वाशिंगटन फ्रीडम
- टेक्सास सुपर किंग्स
- सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स
- एमआई न्यूयॉर्क
आज होगा एलिमिनेटर
आज सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच एलिमिनेटर मैच होगा, जिसे जीतने वाली टीम चैलेंजर में टेक्सास सुपर किंग्स के साथ 11 जुलाई को खेलेगी. हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. मेजर लीग क्रिकेट 2025 का फाइनल मैच 13 जुलाई को वाशिंगटन फ्रीडम और चैलेंजर जीतने वाली टीम के बीच होगा.