Kitchen Ceaning Hacks: किचन एक ऐसा हिस्सा है घर का, जहां से स्वाद, सेहत और सुकून तीनों की शुरुआत होती है. लेकिन यही किचन अगर गंदा, चिकनाई से भरा या बदबूदार हो तो न सिर्फ खाना बनाने का मन खराब होता है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी खतरा बन सकता है.
अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि किचन की सफाई एक थकाऊ और समय लेने वाला काम है. दीवारों पर तेल के छींटे, गैस के पास जमी कालिख, सिंक में जमी गंदगी और अलमारियों पर जमी धूल, ये सब देखकर सफाई करने का मन ही नहीं करता. लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि, कुछ स्मार्ट और आसान टिप्स से आप बिना झंझट के किचन को झटपट चमका सकती हैं?
ये भी पढ़े- बारिश शुरू होते ही घर में आने लगे हैं कीड़े-मकौड़े, जानें इनसे निजात पाने के पांच तरीके
नींबू और बेकिंग सोडा से चमकाएं सिंक और नल
नींबू में प्राकृतिक एसिड और बेकिंग सोडा में क्लीनिंग गुण होते हैं. दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और सिंक या नल पर रगड़ें. 10 मिनट बाद धोने से न सिर्फ जमी हुई गंदगी हटेगी, बल्कि बदबू भी दूर होगी.
दीवारों और टाइल्स की चिकनाई हटाने का आसान तरीका
गर्म पानी में विनेगर (सिरका) मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें। इस घोल को टाइल्स और दीवारों पर छिड़कें और स्क्रबर से हल्के हाथों से साफ करें। तेल के दाग मिनटों में गायब हो जाएंगे.
चिमनी और एग्जॉस्ट फैन की सफाई
चिमनी और फैन पर चिकनाई जल्दी जमती है। विनेगर, बेकिंग सोडा और गर्म पानी से बने घोल में चिमनी के फिल्टर को कुछ देर भिगो दें और फिर ब्रश से रगड़ें. हर 15 दिन में यह सफाई करने से जमी हुई गंदगी नहीं टिकेगी.
मसाले और ग्रॉसरी रखने वाली अलमारी की देखभाल
हर हफ्ते सूखे कपड़े से अलमारियों को साफ करें. अगर मसाले बिखर जाएं तो पहले वैक्यूम क्लीनर या ड्राई ब्रश से निकालें और फिर साफ कपड़े से पोंछें. अलमारी में कपूर रखने से कीड़े नहीं आते.
फर्श की सफाई को बनाएं आसान
गर्म पानी में थोड़ा सा सिरका और नींबू का रस मिलाकर फर्श पोंछने से न केवल सफाई होती है, बल्कि किचन में ताजगी भी बनी रहती है. यह घरेलू तरीका कीटाणुओं को भी दूर करता है.
ये भी पढ़ें: बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं आपके भी पैर? जानें किस बीमारी के हैं ये लक्षण
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.