Monday, July 28, 2025
Homeफूडबिना लहसुन-प्याज के बनाएं ये सब्जी, नॉनवेज भी हो जाएगा फेल

बिना लहसुन-प्याज के बनाएं ये सब्जी, नॉनवेज भी हो जाएगा फेल


Last Updated:

Sawan Special Dishes: सावन में नॉनवेज से दूर रहकर अरबी की मसालेदार सब्जी ट्राई करें. इसका स्वाद नॉनवेज से बेहतर है. इसे रोटी, पराठे या चावल के साथ खा सकते हैं.

जमुई: अगर आप भी सावन में नॉनवेज से दूर रहते हैं, लेकिन आपको नॉनवेज की याद सताती है तो आप अरबी की मसालेदार सब्जी अपने घर पर ट्राई कर सकते हैं. इसके स्वाद के सामने नॉनवेज का स्वाद फीका पड़ जाता है. इसके साथ ही इसके कई सारे फायदे भी हैं.

सावन रेसिपी, बिना प्याज लहसुन की सब्जी, बिहारी स्टाइल अरबी सब्जी, व्रत वाली सब्जी, Sawan recipe, No onion garlic curry, Bihari style arbi, local 18, Jamui, Bihar

घर पर अरबी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आप उसे अच्छे से धो लें ताकि मिट्टी साफ हो जाए. अब अरबी को कुकर में डालें और थोड़ा नमक और पानी डालकर उबाल लें. जब यह ठंडी हो जाए तो उसके छिलके उतारकर हल्के हाथों से गोल या लम्बे टुकड़ों में काट लें.

सावन रेसिपी, बिना प्याज लहसुन की सब्जी, बिहारी स्टाइल अरबी सब्जी, व्रत वाली सब्जी, Sawan recipe, No onion garlic curry, Bihari style arbi, local 18, Jamui, Bihar

अब एक कड़ाही में दो बड़े चम्मच सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह गरम करें. फिर उसमें आधा चम्मच अजवाइन और थोड़ा सा हींग डालें. इसमें कटे हुए अरबी के टुकड़े डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक अच्छे से भूनें. ध्यान रखें कि इसे भूनते समय उसे बार-बार चलाते रहें ताकि यह अच्छे से पके. जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे निकाल लें.

सावन रेसिपी, बिना प्याज लहसुन की सब्जी, बिहारी स्टाइल अरबी सब्जी, व्रत वाली सब्जी, Sawan recipe, No onion garlic curry, Bihari style arbi, local 18, Jamui, Bihar

अब कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालें और फिर उसमें सरसों, पतरज, मेथी और सुखी मिर्च डालें. जब खड़े मसाले कड़क जाएं तो उसमें हल्दी, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, नमक और थोड़ा नींबू का रस मिलाएं. अब इन सारे मसालों को थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट जैसा बना लें. इस पेस्ट को भुन लें और उसमें फ्राई अरबी डालें और धीमी आंच पर अच्छे से मिलाएं.

सावन रेसिपी, बिना प्याज लहसुन की सब्जी, बिहारी स्टाइल अरबी सब्जी, व्रत वाली सब्जी, Sawan recipe, No onion garlic curry, Bihari style arbi, local 18, Jamui, Bihar

जब मसाले अच्छे से पक जाएं तो ऊपर से कटी हुई हरी मिर्च और बारीक कटा धनिया डालकर दो मिनट और भूनें. अब गैस बंद कर दें और सब्जी को ढककर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. ताकि खुशबू अंदर तक समा जाए. इसका स्वाद इतना शानदार होता है कि इसे खाकर आप नॉनवेज भूल जाएंगे.

सावन रेसिपी, बिना प्याज लहसुन की सब्जी, बिहारी स्टाइल अरबी सब्जी, व्रत वाली सब्जी, Sawan recipe, No onion garlic curry, Bihari style arbi, local 18, Jamui, Bihar

सावन के महीने में अरबी की सब्जी आपके व्रत का जायका बदल देगी. आप इस सब्जी को रोटी या पराठे के साथ खा सकते हैं. आप चाहें तो इसमें पानी डालकर इसकी रसदार सब्जी भी बना सकते हैं. रसदार अरबी की सब्जी को आप चावल के साथ भी खा सकते हैं.

homelifestyle

बिना लहसुन-प्याज के बनाएं ये सब्जी, नॉनवेज भी हो जाएगा फेल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments