Sunday, July 27, 2025
Homeलाइफस्टाइलबिस्तर पर दिखें ये लक्षण तो समझ जाएं होने वाला है किडनी...

बिस्तर पर दिखें ये लक्षण तो समझ जाएं होने वाला है किडनी कैंसर, तुरंत भागें डॉक्टर के पास


किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को फिल्टर कर विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है. अगर इस अंग में कैंसर की शुरुआत हो जाए और समय पर इसका पता न चले तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. शुरुआती स्टेज में किडनी कैंसर के लक्षण बहुत हल्के होते हैं, जिन पर लोग ध्यान नहीं देते हैं.

रात में दिख सकते हैं किडनी कैंसर के संकेत

डॉक्टरों के अनुसार, किडनी कैंसर के कुछ लक्षण रात में ज्यादा स्पष्ट दिखाई देते हैं. खासकर सोने से पहले या सोते समय अगर आप इनमें से कोई बदलाव महसूस करते हैं, तो सतर्क हो जाएं:

  • रात में बार-बार पेशाब लगना या पेशाब में खून आना
  • पीठ या कमर के निचले हिस्से में तेज दर्द
  • बिना वजह वजन कम होना
  • थकान और कमजोरी का लगातार अहसास

विशेषज्ञों का कहना है कि रात में पेशाब ज्यादा लगने की समस्या कई बार हार्ट फेल्योर से भी जुड़ी हो सकती है. अपोलो अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विक्रम बी. कोल्हारी बताते हैं कि दिन में हार्ट फेल्योर होने पर शरीर, खासकर पैरों में, फ्लूड जमा हो जाता है. जब हम रात में लेटते हैं तो यह फ्लूड खून में मिलकर किडनी तक पहुंचता है, जिससे वह उसे फिल्टर करती है और बार-बार पेशाब आने लगता है. हालांकि, अगर इसके साथ खून आना या पीठ में दर्द जैसे लक्षण भी हों, तो किडनी कैंसर की जांच कराना जरूरी है.

क्यों बढ़ रहा है किडनी कैंसर का खतरा?

किडनी कैंसर के पीछे कई कारण हो सकते हैं. सबसे बड़ा कारण धूम्रपान है. ज्यादा धूम्रपान करने वालों में इस बीमारी का रिस्क कई गुना बढ़ जाता है. इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर और मोटापा भी इसके मुख्य कारण हैं. लंबे समय तक दर्द निवारक दवाओं (पेनकिलर) का ज्यादा सेवन भी किडनी को नुकसान पहुंचाता है और कैंसर का खतरा बढ़ाता है.

स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरे
अगर किडनी कैंसर समय पर पता न चले, तो यह सिर्फ किडनी तक सीमित नहीं रहता. यह बीमारी धीरे-धीरे फेफड़ों, हड्डियों और अन्य अंगों तक फैल सकती है. एक बार कैंसर फैलने के बाद इसका इलाज मुश्किल और बहुत महंगा हो जाता है. यही कारण है कि शुरुआती पहचान बेहद जरूरी है.

कैसे करें बचाव?
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए नियमित हेल्थ चेकअप कराना जरूरी है, खासकर अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा या परिवार में कैंसर का इतिहास है. इसके अलावा कुछ जरूरी कदम ये हैं:

  • साल में एक बार हेल्थ चेकअप जरूर कराएं.
  • नमक और प्रोसेस्ड फूड कम खाएं.
  • धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं.
  • ज्यादा पानी पिएं और हेल्दी डाइट लें.

अगर आपको पेशाब में खून आना, पीठ में लगातार दर्द, या बिना वजह वजन कम होने जैसे लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत नेफ्रोलॉजिस्ट से संपर्क करें. समय पर जांच आपकी जान बचा सकती है.

इसे भी पढ़ें- आत्मनिर्भर और समझदार महिलाएं डेटिंग में किन नियमों को करती हैं फॉलो? जानें जरूरी बात

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments