Thursday, January 15, 2026
Homeदेशबिहार के हर जिले में रेकी और फिर चोरी-डकैती, 'यूपी गैंग' का...

बिहार के हर जिले में रेकी और फिर चोरी-डकैती, ‘यूपी गैंग’ का पूरा खेल उजागर हुआ


दरभंगा. बिहार की दरभंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से जुड़े एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी फिलहाल समस्तीपुर जिले के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास परिवार के साथ खानाबदोश की तरह रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बिहार के विभिन्न जिलों में लंबे समय से चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और लाखों रुपये की लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई है.

दरभंगा में अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़

दरभंगा पुलिस के अनुसार, यह गिरोह राष्ट्रीय स्तर पर चोरी-डकैती को अंजाम देने वाले उत्तर प्रदेश के गिरोह का हिस्सा है. बिहार के हर जिले में वारदात को अंजाम देने वाले इस गिरोह सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं  दरभंगा ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बेहद शातिर तरीके से वारदात करते थे और लूटे गए गहनों और नकदी को समस्तीपुर के कल्याणपुर इलाके में जमा करते थे. जमालपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर चौक स्थित ज्वेलरी शॉप में 13 लाख रुपये की चोरी समेत दर्जनों मामलों में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

बिहार के हर जिले में वारदात, समस्तीपुर में छिपे थे

दरभंगा ग्रामीण एसपी श्री आलोक ने बताया कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था. आरोपी पहले किसी जिले में जाकर कई दिनों तक रेकी करते थे, इसके बाद मौका पाकर चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते थे. गिरोह का नेटवर्क बिहार के लगभग हर जिले में फैला हुआ था, जबकि अन्य राज्यों में भी इनके द्वारा वारदात किए जाने की जानकारी सामने आई है. पुलिस फिलहाल पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ रही है और अन्य राज्यों में फैले इस गिरोह के सदस्यों की तलाश जारी है.
दरभंगा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गिरोह का भंडाफोड़ कर 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया, लाखों की लूट संपत्ति और हथियार बरामद किए हैं. दरभंगा ग्रामीण एसपी श्री आलोक ने जानकारी साझा की.

13 लाख की ज्वेलरी चोरी यूपी गैंग ने ही की थी

दरभंगा पुलिस के अनुसार, गिरोह द्वारा अलग-अलग जिलों से लूटी गई कीमती ज्वेलरी और नकदी को समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर स्थित एक घर में जमा कर रखा गया था. वहां छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया. बाद में पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सातों अपराधियों ने दरभंगा जिले में दर्ज दर्जनों चोरी और डकैती की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. विशेष रूप से जमालपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बीती रात करीब 13 लाख रुपये की चोरी की घटना में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ बताया जा रहा है.

खानाबदोश बनकर रह रहे थे, पुलिस ने 7 को दबोचा

पुलिस ने बताया कि किरतपुर वाली वारदात के बाद जब सभी आरोपी फरार हो रहे थे, तब घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दोहथा गांव में ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस के सहयोग से सभी को पकड़ लिया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लूटी गई ज्वेलरी, नकदी के अलावा दो पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह पूरी तरह संगठित था और लंबे समय से बिहार सहित अन्य राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

बिहार पुलिस की रणनीति और चोर गिरोह का अंत!

फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों व वारदातों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इस बड़ी सफलता के बाद दरभंगा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments