बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद बुधवार को जमुई रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परीक्षा खत्म होते ही हजारों परीक्षार्थी स्टेशन पर उमड़ पड़े। स्थिति यह हो गई कि ट्रेनों के दरवाजों पर लोगों को लटककर यात्रा करनी पड़ी, वहीं कुछ यात्री भीड़ में
.
जिले के विभिन्न स्कूलों में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें बेगूसराय, भागलपुर, आरा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे थे। परीक्षा खत्म होते ही सभी परीक्षार्थी एकसाथ स्टेशन की ओर रवाना हो गए।
रीक्षा खत्म होते ही हजारों परीक्षार्थी जमुई रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े।
प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे ट्रैक तक खचाखच भीड़
स्टेशन पर हालात ऐसे हो गए कि प्लेटफॉर्म ही नहीं, रेलवे ट्रैक के दोनों ओर भी परीक्षार्थी खड़े थे। कुछ परीक्षार्थी गलत दिशा से ट्रैक पार कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिससे उनकी जान पर बन आई।
आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने माइक से बार-बार यात्रियों से प्लेटफॉर्म पर रहने की अपील की, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हालात पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
लोग एक-दूसरे पर चढ़कर यात्रा कर रहे थे— परीक्षार्थी
परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थी नितेश कुमार ने बताया, “ट्रेन में चढ़ना नामुमकिन सा हो गया था। लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे, जान बचाकर चढ़ना पड़ा।”
लोगों को लगातार किया गया अलर्ट- जीआरपी थानाध्यक्ष
जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि भीड़ को काबू में करने के लिए अधिक संख्या में जवानों को तैनात किया गया था। उन्होंने कहा, “हमने लगातार यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर रहने और सतर्क रहने के लिए माइक से घोषणा की। फिर भी कई लोग लापरवाही बरत रहे थे।”
गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, लेकिन स्टेशन पर प्रशासनिक अव्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की पोल जरूर खुल गई।