सांकेतिक फोटो
बिहार होमगार्ड विभाग की तरफ से 15000 हजार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है। फाइनल मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार गृह रक्षक विभाग की ओर से मेरिट लिस्ट जिले के अनुसार पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई गई है। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी उम्मीदवार फाइनल मेरिट लिस्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडडिडेट्स के सामने अलग विंडो खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार मेरिट लिस्ट को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
10 जिलों के लिए मेरिट लिस्ट जारी
मेरिट लिस्ट को जिले वाइज जारी किया गया है। फिलहाल, जिन 10 जिलों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है, उनमें अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेतिया (पश्चिम चंपारण), दरभंगा, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया, शेखपुरा और शियोहर शामिल हैं। अन्य राज्यों के लिए जल्द ही विभाग की ओर से मेरिट लिस्ट डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए होमगार्ड के 15 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा और राज्य के 37 जिलों (अरवल जिला, पुलिस जिला नौगछिया और बगहा जिला को छोड़कर) को कवर किया जाएगा। राज्य पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से 16 अप्रैल 2025 तक पूरी की गई थी। इसके बाद 30 अप्रैल से अगले 30 दिनों तक राज्यभर में निर्धारित सेंटर्स पर उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया गया।