Monday, July 7, 2025
Homeराज्यराजस्तानबीसलपुर बांध में 24 घंटे में आया 5 सेंटीमीटर पानी: बांध...

बीसलपुर बांध में 24 घंटे में आया 5 सेंटीमीटर पानी: बांध का जलस्तर पहुंचा 313.82 आरएल मीटर, आज फिर रिमझिम बारिश – Tonk News


बीसलपुर बांध में सोमवार को 24 घंटे में महज 5 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है।

टोंक के बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 5 सेंटीमीटर पानी आया। पानी की आवक चौथे दिन और धीमी पड़ गई। बांध का जलस्तर 313.82 आरएल मीटर पहुंच चुका है। सोमवार को जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

.

बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में बारिश का दौर काफी धीमा पड़ने से बांध में भी पानी की आवक दिनों दिन कम होती जा रही है। पांचवें दिन सोमवार को 24 घंटे में महज 5 सेंटीमीटर पानी बीसलपुर बांध के आया है। जबकि रविवार सुबह 6 बजे तक बीते 24 घंटे में बांध में 12 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई थी।

इससे पहले शनिवार को 24 घंटे में करीब 16 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई थी। इसी तरह शुक्रवार को 24 घंटे में 42 सेंटीमीटर, गुरुवार को एक फीट और बुधवार को इस सीजन में 24 घंटे में दो फीट पानी की आवक हुई थी।

रविवार को सुबह 6 बजे तक बांध का जल स्तर कुल भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर के मुकाबले 313.82 आर एल मीटर हो गया है। जो कि कुल भराव 38.703 टी एम सी का 69.88 प्रतिशत है।

उधर जिले में पांचवें दिन मौसम फिर एक दिन बाद ही बदल गया। आसमान में बादल छाये हुए हैं। कई जगह बीती रात से ही रुक रुक हल्की और रिमझिम बारिश हो रही है। सुबह से सूर्य अधिकांश जगह नजर नहीं आ रहा है। जबकि रविवार को अधिकांश समय मौसम साफ सा रहा था। कुछ जगह हल्के बादल छाये हुये थे।

सोमवार को आसमान में काले बादल छाये हुए है । कई जगह रिमझिम बारिश रूक-रूक बीती रात से हो रही है।

बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध क्षेत्र मे बीते 24 घंटे में सुबह 6 बजे तक महज 5 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। इसी के साथ आज सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर बढ़कर 313.82 आर एल मीटर हो गया है। वहीं अभी बांध में कुल भराव क्षमता 38.703 टी एम सी के मुकाबले 27. 45 टी एम सी पानी है।

त्रिवेणी भी 24 घंटे में .30 सेंटीमीटर घटकर 2.90 मीटर बह रही है। जबकि रविवार को त्रिवेणी 3.20 मीटर बह रही थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments