राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने पर रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में सरकार की ओर से चलाए जा रहे सुशासन पखवाड़ा के तहत रथ यात्रा का शुभारंभ यहां ग्राम पंचायत पीपल्दा के गांव कमलापुरा में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने हरी झंडी दिखाकर कि
.
इलाके के लोगों से चर्चा करते मंत्री दिलावर, जनवरी में होने वाली प्रोग्राम की जानकारी देते हुए
दिलावर ने स्थानीय बुजुर्ग महिला डाली बाई से बर्तन बैंक का शुभारंभ कराया, उसके बाद उसे साफा और माला पहनाकर के महिला का अभिनंदन भी किया। मंत्री मदन दिलावर ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने 23 तारीख को बागेश्वर धाम के संत आचार्य धीरेंद्र शास्त्री रामगंज मंडी आ रहे हैं वह यहां पर 23 जनवरी से 26 जनवरी तक राम कथा का आयोजन करेंगे। कथा से पूर्व 22 जनवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें क्षेत्र की 21000 से अधिक महिलाएं कलश लेकर चलेंगे। ब्लॉक स्तरीय इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गांव की सड़कों पर झाड़ू लगाकर एवं कचरा इकट्ठा कर कचरा वाहन में डाला और लोगों को जागरूक किया।

वहीं, मंत्री हीरालाल नागर ने भी अपने क्षेत्र में करोडो के कामों का शिलान्यास किया
इधर उर्जा मंत्री ने किया करोड़ो के विकास कामों का शिलान्यास सांगोद विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ यात्रा का रविवार को शुभारंभ किया गया। जिसमें ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक हीरालाल नागर मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री नागर ने दरा, कनवास, दांता और धूलेट में 12.47 करोड रुपए से अधिक के विकास कामों का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। 25- 25 लाख रुपए से निर्मित लक्ष्मी ग्राम सेवा सहकारी समिति कनवास और ग्राम सेवा सहकारी समिति भंडारण गोदाम, 2 करोड रुपए की लागत से बनाए जाने वाले आवां चौराहे से धुलेट रोड पर अटल प्रगति पथ, 1.10 करोड रुपए की लागत से कनवास बाईपास से सिमलिया सड़क और 2.76 करोड रुपए से अधिक की राशि से बनने वाले नयागांव धूलेट से दांता तक सड़क निर्माण कार्य और 2.87 करोड रुपए की लागत से बनने वाली धूलेट कुआं के माल से मंदारिया तक संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

