Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारबुनियाद केंद्र हिसुआ में मतदाता जागरूकता अभियान: वृद्धजन, दिव्यांगजनों को मतदान...

बुनियाद केंद्र हिसुआ में मतदाता जागरूकता अभियान: वृद्धजन, दिव्यांगजनों को मतदान के लिए किया प्रेरित – Nawada News



बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को नवादा जिले के हिसुआ स्थित बुनियाद केंद्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपस्थित नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया और आगामी 11 नवंबर 2025 को

.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार ने बताया कि इस अभियान में विशेष रूप से वृद्धजन एवं दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और सहूलियतों की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक मत अमूल्य है और लोकतंत्र की सच्ची ताकत जनता की भागीदारी में निहित है। अभियान का समापन “पहले मतदान, फिर कोई जलपान” के संदेश के साथ हुआ।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments