Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशबुरहानपुर में खाद दुकानों पर जांच, दो दुकानें सील: कलेक्टर के...

बुरहानपुर में खाद दुकानों पर जांच, दो दुकानें सील: कलेक्टर के निर्देश पर 3 दुकानों को नोटिस, अनियमितताओं पर हुई कार्रवाई – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर जिले में खाद विक्रेताओं की दुकानों पर गुरुवार को प्रशासन ने सघन निरीक्षण किया। कलेक्टर के निर्देश पर गठित दल ने शाहपुर, खकनार, धूलकोट और बोरी क्षेत्र में जांच कर अनियमितताएं पाईं।

.

धूलकोट की सोनल कृपा एग्रो सर्विसेस और बोरी बुजुर्ग की वर्षा कृषि सेवा केंद्र को सील किया गया। बुरहानपुर की बंधुप्रेम एजेंसी, अरिहंत फर्टिलाइजर और एग्रो सर्विस सेंटर को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

क्या कमियां मिलीं

  • दुकानें रेट लिस्ट और लाइसेंस बोर्ड प्रदर्शित नहीं कर रहीं थीं।
  • किसानों से खसरा और आधार कार्ड की प्रतियां नहीं ली जा रहीं थीं।
  • अन्य सामग्री को उर्वरक के साथ टैगिंग के रूप में दिया जा रहा था।

कार्रवाई के बाद दुकान सील कर दी गई।

किसानों की जानकारी लेकर ही दें खाद: एडीएम एडीएम वीर सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि किसानों की खेती से जुड़ी जानकारी लेने के बाद ही उर्वरक बेचा जाए। नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने बताया कि कुछ दुकानें कार्रवाई की भनक लगते ही बंद कर दी गईं।

सभी दुकानों पर निगरानी शुरू जिले की सभी खाद दुकानों पर कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे उर्वरक वितरण की निगरानी करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments