Last Updated:
बेंगलुरु के कलासिपाल्या बस स्टैंड पर कैरी बैग में 6 जिलेटिन स्टिक्स और डेटोनेटर मिले, पुलिस जांच जारी. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बढ़ाई. सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है.
हाइलाइट्स
- बेंगलुरु बस स्टैंड पर जिलेटिन स्टिक्स और डेटोनेटर मिले
- बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बढ़ाई
- सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी, संदिग्ध की पहचान नहीं
बेंगलुरु: कलासिपाल्या बीएमटीसी बस स्टैंड के टॉयलेट के बाहर बुधवार को एक कैरी बैग में 6 जिलेटिन स्टिक्स और कुछ डेटोनेटर मिले हैं. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस. गिरिश ने बताया कि जिलेटिन स्टिक्स और डेटोनेटर अलग-अलग स्थिति में बैग में रखे गए थे. फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है.