Thursday, January 15, 2026
Homeखेलबेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, किसे...

बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, किसे ठहराया हादसे का जिम्मेदार


RCB Bengaluru Stampede News: बेंगलुरु भगदड़ मामला एक-एक दिन बीतने के साथ गंभीर रूप अपनाता जा रहा है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद RCB टीम समेत 4 पार्टियों/संगठनों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी. अब रॉयल चैलेंजर्स टीम ने हाई-कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कह चुके मैदान के बाहर हुई घटना दुखद रही, जिसमें उनका कोई हाथ नहीं था. जिन 4 संगठनों के खिलाफ FIR दर्ज हुई, उनमें से एक DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स भी एक है. उसने अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि राज्य पुलिस की लापरवाही के कारण ऐसी बड़ी दुर्घटना हुई.

‘लाइव लॉ’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक याचिका में दावा किया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA), डीएनए नेटवर्क्स और पुलिस अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही विक्ट्री परेड करवाने की घोषणा की थी. याचिका में एक और बड़ा दावा किया गया कि RCB द्वारा शेयर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में साफ लिखा था कि मैदान में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जिन्होंने बेंगलुरु टीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया था.

यह भी बताया गया कि 4 जून की सुबह आरसीबी टीम को मौखिक रूप से जानकारी दी गई कि बेंगलुरु पुलिस ने विक्ट्री परेड के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. साथ ही उसे यह भी बता दिया गया था कि सीएम सिद्धारमैया विधान सौधा पर बेंगलुरु टीम को सम्मानित करने का प्लान बना रहे हैं.

किसे ठहराया जिम्मेदार?

RCB द्वारा दायर हुई याचिका में कहा गया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने टीम के सम्मान समारोह में लोगों को आमंत्रित किया था. RCB टीम ने सीएम सिद्धारमैया के ट्वीट को सबूत के तौर पर पेश किया है. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) को मैदान के बाहर लोगों की मौत की खबर तब मिली जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में समारोह शुरू हो चुका था.

यह भी पढ़ें:

Best IPL Team 2025: नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा को बनाया IPL 2025 की टीम का कप्तान, बुरी तरह हुए ट्रोल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments