भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) आज बेगूसराय आएंगे। नड्डा तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के भक्तियोग पुस्तकालय बरौनी के मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
.
कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जेपी नड्डा दोपहर 12:00 बजे हेलिकॉप्टर से भक्ति योग पुस्तकालय पहुंचेंगे और यहां तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के अलावा एनडीए के जिले के अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने के लिए भाजपा के साथ जदयू, हम, रालोमो ने अपने स्तर से व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया है। वहीं, प्रत्याशियों ने भी लोगों से चलने की अपील की है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

