Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारबेगूसराय में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल क्रिकेट प्रतियोगिता: 7वें दिन 2...

बेगूसराय में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल क्रिकेट प्रतियोगिता: 7वें दिन 2 मैचों में 4 टीमों के बीच मुकाबला; मुंगेर ने कोशी को 1 रन से हराया, 23 रन से जीता पूर्णिया – Begusarai News


सारण की टीम पूर्णिया के खिलाफ 15.1 ओवर में 80 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार एवं बेगूसराय जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में गांधी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक अंडर-14 खेल प्रतियोगिता के सातवें दिन के दो मैच में चार टीम के बीच मुकाबला

.

पहले मैच में कोशी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंगेर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाया। मुंगेर टीम की ओर से अमन ने 21 बॉल में 24 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, आर्यन केसरी ने 16 बॉल में 23 रन बनाया। गेंदबाजी में कोशी की ओर से सईद अहाब 3.4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं, युवराज ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिया।

मुंगेर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिया।

मुंगेर के आदित्य को मैन ऑफ द मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोशी की टीम निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। कोशी टीम की ओर से मो. शाकीब आलम ने सर्वाधिक 25 रन 13 बॉल में बनाया। वहीं, उज्ज्वल कुमार सिंह ने 22 बॉल में 20 रन बनाया। मुंगेर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिया। वहीं, आर्यन दीनदयाल केसरी ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिया। मुंगेर ने कोशी को 1 रन से हराया। मुंगेर के आदित्य को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दूसरे मैच में पूर्णिया ने सारण को हराया

दूसरे मैच में पूर्णिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूर्णिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 14 ओवर में 10 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। पूर्णिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांशु रॉय ने 24 गेंदों में 34 रन और राज उपाध्याय नाबाद रहते हुए 14 बॉल में 21 रनों का योगदान दिया। सारण की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक यादव ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिया। वहीं, अक्षित ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम 15.1 ओवर में 80 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सारण की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष पटेल ने 29 गेंदों में 22 रन बनाए। वहीं, प्रिंस कुमार ने 22 बॉल में मात्र 21 रन बनाया। पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज उपाध्याय ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिया। वहीं, जय रॉय ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिया। पूर्णिया के राज उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी ठाकुर, अरुनव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत एवं क्रिकेट खिलाड़ी मुरारी कुमार आदि उपस्थित थे। स्कोरर शिक्षक राहुल कुमार एवं अभय शंकर आर्या तथा उद्घोषक शिक्षक सुमित कुमार थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments