Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारबेगूसराय RJD जिलाध्यक्ष से 2 लाख 47 हजार की ठगी: 6...

बेगूसराय RJD जिलाध्यक्ष से 2 लाख 47 हजार की ठगी: 6 किस्त में दिए रुपए, बेटे को सचिवालय में नौकरी दिलाने के लिए आया था फोन – Begusarai News


बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव के साथ ठगी हुई है। इन्होंने अपने बेटे कुणाल कुमार को सचिवालय में नौकरी दिलाने का कॉल आते ही छह अलग-अलग किस्तों में 2,47000 रुपया दे दिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को वैशाली से अरेस्ट किया है।

.

राजद जिलाध्यक्ष को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया। कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। लेकिन, थाना में आवेदन दिए जाने में देर होने से सिर्फ 71 हजार रुपए ही होल्ड कराया जा सका है।

तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित पैगंबरपुर गांव के रहने वाले मोहित यादव को 20 फरवरी को एक अनजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में कहा गया है कि आपके बच्चे को सचिवालय में नौकरी लगवा दूंगा, इसके लिए कुछ खर्च करना होगा। यह मैसेज मिलते ही मोहित यादव तैयार हो गए।

पटना आकर दिए थे 31 हजार रुपए

अनजाने नंबर पर वॉट्सऐप कॉलिंग से बात होने लगी। जिसमें सौदा तय हो गया। 28 फरवरी को मैसेज आया कि गांधी मैदान में आइए, एक लड़का को भेज रहा हूं। उसे 31 हजार रुपया दे दीजिए, तब काम हो जाएगा।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है।

मोहित यादव आनन-फानन में पटना पहुंचे और उस अनजाने लड़के को 31 हजार रुपया दे दिया। उसने कहा कि आपका काम प्रक्रिया में लगा चुका हूं। फिर अगले महीने मार्च में डिमांड कर दूसरे नंबर से स्कैनर भेजा गया। जिस पर मोहित यादव ने अपने बेटे के मोबाइल से 27 मार्च को 35 हजार और 26 हजार रुपया, 28 मार्च को 60 हजार व 150 हजार रुपया और 30 मार्च को 80 हजार रुपया भेजा।

2 महीने पहले थाने में मामला कराया दर्ज

30 मार्च तक 2,47000 हजार भेजने के बाद मोहित यादव को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो रही है। 9 अप्रैल को साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया। आवेदन पर साइबर थाने की पुलिस टीम ने वॉट्सऐप कॉल डिटेल की जांच की।

वैशाली के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित चकनूर गांव के रहने वाले नूनू राय के बेटे प्रकाश कुमार को उसके घर से 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

साइबर थाना की पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू की, तो ठग काफी शातिर निकला। वो सिर्फ वॉट्सऐप कॉलिंग ही करता था। उसमें भी इंटरनेट सर्वर दूसरे से कनेक्ट किया जाता था। जिससे आईपी का पता नहीं चल सके। लेकिन लगातार जांच करते हुए पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास दो मोबाइल मिली, उसमें एक मोबाइल करीब डेढ़ लाख रुपए का एपल कंपनी का है।

साइबर डीएसपी ने मामले में जानकारी दी है।

साइबर डीएसपी ने मामले में जानकारी दी है।

चैट करने वाला फोन जब्त

साइबर डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि ठग वॉट्सऐप के माध्यम से ही कॉल और मैसेज करता था। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं, जिससे वह चैट करता था।

ठग मैसेज के माध्यम से बात करके विश्वास जीत लेता था। वह कहता था कि सेटिंग करवा कर सरकारी नौकरी लगवा सकता है। नेता भी उसके झांसे में आ गए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments