Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशबेटी के चंगुल से छुड़ाई गई बुजुर्ग मां: पड़ोसी की सूचना...

बेटी के चंगुल से छुड़ाई गई बुजुर्ग मां: पड़ोसी की सूचना पर पुलिस और CHW वर्कर्स ने किया रेस्क्यू – Bhopal News



कल्पना नगर में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मानसिक रूप से बीमार महिला ने अपनी बुजुर्ग मां को करीब ढाई साल से घर में बंधक बनाकर रखा था। कमरे में फैली गंदगी, दीवारों पर बने अजीबोगरीब निशान और बदबू के बीच 65 वर्षीय राधाबाई सैनी

.

रेस्क्यू टीम में संस्था के पदाधिकारी मोहन सोनी, पारस और डॉ. संदीप श्रीवास्तव शामिल थे। टीम के साथ जब पुलिस घर पहुंची, तो राधाबाई की बेटी मीनाक्षी सैनी ने हंगामा शुरू कर दिया और सोशल वर्कर्स से झूमाझटकी तक की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने स्थिति संभाली और बुजुर्ग महिला को घर से बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी पिछले ढाई साल से अपनी मां को कमरे में कैद रखे हुए थी। इस दौरान उसने कई बार बुजुर्ग को मारा-पीटा, जिससे राधाबाई चलने-फिरने में असमर्थ हो गईं। वहीं, राधाबाई का बेटा भी मानसिक रूप से कमजोर है और भीख मांगकर अपना गुजारा करता है।

रेस्क्यू के बाद संस्था की टीम ने राधाबाई को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।सोशल वर्कर मोहन सोनी ने बताया कि पड़ोसी ने फोन कर महिला की हालत की जानकारी दी थी। मौके पर जो स्थिति मिली, वह बेहद दर्दनाक थी। घर में बदबू, गंदगी और इंसानी उपेक्षा की तस्वीरें झकझोर देने वाली थीं।

फिलहाल पुलिस ने मीनाक्षी को समझाइश देकर निगरानी में रखा है और मामले की आगे की जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments