Wednesday, July 30, 2025
Homeविदेशबेटों को पाकिस्तान नहीं आने देंगे इमरान खान: 5 अगस्त के...

बेटों को पाकिस्तान नहीं आने देंगे इमरान खान: 5 अगस्त के प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे; खान 2 साल से जेल में बंद


इस्लामाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इमरान खान अपने बेटे कासिम (बीच में) और सुलेमान के साथ। (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने बेटों को पाकिस्तान आने और किसी भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।

इससे पहले इमरान की बहन, अलीमा खान ने दावा किया था कि उनके भतीजे अपने पिता की रिहाई के लिए 5 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

हालांकि, खान ने साफ किया कि उनके बेटे न तो पाकिस्तान आएंगे और न ही किसी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

खान के बेटे, सुलेमान खान (28) और कासिम खान (26), हाल ही में अमेरिका में थे, जहां उन्होंने अपने पिता की रिहाई के लिए अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की थी।

इमरान खान अपने बेटों सुलेमान खान और कासिम खान के साथ।

इमरान खान अपने बेटों सुलेमान खान और कासिम खान के साथ।

PTI 5 अगस्त से प्रदर्शन करेगी

इमरान की पार्टी PTI 5 अगस्त से देशव्यापी प्रदर्शन शुरू करने की तैयारी कर रही है, ताकि उनकी रिहाई के लिए शहबाज शरीफ सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान पर दबाव बनाया जा सके।

पार्टी ने इसे “इमरान खान को आजाद करो” अभियान नाम दिया है। इमरान की बहन अलीमा खान ने भी मीडिया से कहा कि इमरान ने PTI को निर्देश दिया है कि उनकी या उनकी पत्नी की सुरक्षा को खतरा होने पर मुनीर को जवाबदेह ठहराया जाए।

PTI के चेयरमैन बैरिस्टर गोहर अली खान ने कहा कि पार्टी का सुलेमान और कासिम से कोई संपर्क नहीं है, लेकिन उन्हें अपने पिता से मिलने का अधिकार है।

इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

ट्रम्प के प्रतिनिधि से मिले थे इमरान के बेटे

सुलेमान और कासिम ने एक हफ्ते पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ग्रेनेल से मुलाकात की थी। ग्रेनेल ने इमरान खान की गिरफ्तारी को “राजनीतिक उत्पीड़न” करार देते हुए उनकी रिहाई की मांग दोहराई थी।

ग्रेनेल ने X पर लिखा था- कैलिफोर्निया (सुलेमान और कासिम) में आपका स्वागत है। सुलेमान और कासिम, आपको मजबूत रहना होगा। दुनिया भर में लाखों लोग राजनीतिक उत्पीड़न से तंग आ चुके हैं। आप अकेले नहीं हैं।”

यह पहली बार नहीं था जब ग्रेनेल ने इमरान खान का समर्थन किया हो। पहले भी उन्होंने कहा था कि ट्रम्प सरकार के दौरान, जब इमरान खान पाकिस्तान के पीएम थे, अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बेहतर रिश्ते थे।

राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रतिनिधि रिचर्ड ग्रेनेल के साथ इमरान खान के बेटे।

राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रतिनिधि रिचर्ड ग्रेनेल के साथ इमरान खान के बेटे।

इमरान बोले- मुझे कुछ हुआ तो सेना प्रमुख मुनीर जिम्मेदार

इमरान खान कुछ दिन पहले कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार सेना प्रमुख आसिम मुनीर होंगे।

इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ PTI के मुताबिक इमरान ने कहा कि हाल के दिनों में जेल में उनके और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ बुरा व्यवहार बढ़ गया है।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के सेल में टेलीविजन भी बंद कर दिया गया है और कैदियों के बुनियादी मानवाधिकार नहीं दिए जा रहे।

इमरान खान ने कहा- दोषी ठहराए गए हत्यारों और आतंकवादियों को भी उनसे बेहतर हालात में रखा जाता है। मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन वे चाहे कुछ भी करें, मैंने कभी भी उत्पीड़न के आगे घुटने नहीं टेके हैं – और न ही कभी झुकूंगा।

———————————–

यह खबर भी पढ़ें…

भारत के साथ बातचीत को तैयार PAK पीएम:दो महीने पहले भी बातचीत का प्रस्ताव दिया था; भारत कह चुका- सिर्फ PoK पर बात करेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि उनका देश भारत के साथ सभी विवादित मुद्दों पर “सार्थक बातचीत” के लिए तैयार है।

उन्होंने यह बयान इस्लामाबाद में ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट के साथ बातचीत में दिया। शरीफ ने भारत-पाक तनाव कम करने में मदद करने के लिए ब्रिटेन की सराहना की। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments