चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बेतिया एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन की अनुशंसा पर की गई। निलंबन की खबर के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
.
पुलिस मीडिया सेल प्रभारी अभिराम सिंह ने बताया कि, जिन तीन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें विनय कुमार, राजेश कुमार और अंजेश कुमार शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी ने अपने कार्यक्षेत्र में दायित्वों के प्रति लापरवाही बरती। इससे विभाग की साख को ठेस पहुंची है।
पुलिस केंद्र में देनी होगी उपस्थिति
जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में इन तीनों अधिकारियों का मुख्यालय पुलिस केंद्र, बेतिया रहेगा, जहां उन्हें नियमित उपस्थिति देनी होगी। सूत्रों के मुताबिक, विनय कुमार साठी थाना के थानाध्यक्ष पद पर, राजेश कुमार साइबर थाना में पदस्थापित और अंजेश कुमार वर्तमान में पुलिस केंद्र में कार्यरत थे।
जवाबदेही सुनिश्चित करने उठाया कदम
डीआईजी राय की यह कार्रवाई पुलिसिंग में अनुशासन और जवाबदेही बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है। चंपारण रेंज में यह पहली बार नहीं है जब लापरवाही पर सख्त कदम उठाया गया हो। SSP डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में पहले भी कई प्रशासनिक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा चुकी हैं।
इस ताजा कार्रवाई को भी उसी श्रृंखला का हिस्सा माना जा रहा है। इसका उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और सुधार लाना है।