दोनो लड़कों ने थाने में शिकायत दर्ज किया।
खगड़िया के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सठमा पंचायत के वार्ड नंबर 7 के दो युवकों के बैंक खातों से ऑनलाइन लेनदेन के जरिए हजारों रुपए निकाल लिए गए। पीड़ितों ने गुरुवार को बेलदौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है
.
सठमा निवासी अमित कुमार ने बताया कि उनका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और वे यूपीआई के माध्यम से लेनदेन करते थे। 6 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजकर 28 मिनट पर उनके खाते से अचानक 15,000 रुपए कट गए।
इस घटना से पहले उनके खाते में 33,725 रुपए थे, जो कटने के बाद 18,727 रुपए रह गए। अमित के अनुसार, बैंक में जांच के बावजूद पैसे कटने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इसी तरह, सठमा वार्ड नंबर 7 के नितीश कुमार ने भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपने खाते से धोखाधड़ी की शिकायत की है।
10 नवंबर 2025 को उनके खाते से अचानक 29,760 रुपये निकाल लिए गए। नितीश ने बताया कि इस घटना से पहले उनके खाते में 25,000 रुपए थे, और यह पूरी रकम कट जाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
दोनों युवकों ने बेलदौर थाना प्रभारी को दिए आवेदन में इसे साइबर ठगी का मामला बताते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और कटे हुए रुपए वापस दिलाने की मांग की है।
थाना प्रभारी परशुराम सिंह ने बताया कि बेलदौर पुलिस को दोनों मामलों की शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

