सांकेतिक फोटो
बैंक ऑफ इंडिया में निकली ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बहुत जल्द बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 100 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।
क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कैसे करें आवेदन?
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
कैसे होगा चयन?
- सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और/या पर्सनल इंटरव्यू के ज़रिए होगा, यह एप्लीकेंट/एलिजिबल कैंडिडेट की संख्या पर निर्भर करेगा। रिटन टेस्ट 125 मार्क्स का होगा, जिसमें से 25 मार्क्स इंग्लिश लैंग्वेज के लिए और 100 मार्क्स पोस्ट से जुड़े प्रोफेशनल नॉलेज के लिए होंगे। एग्जाम का टाइम 100 मिनट का होगा।
- इंग्लिश लैंग्वेज का टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा, यानी मेरिट लिस्ट बनाते समय इंग्लिश लैंग्वेज में मिले मार्क्स नहीं जोड़े जाएंगे। जनरल/EWS कैंडिडेट के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट, प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट और जनरल अवेयरनेस में मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 35% होंगे।
एप्लीकेशन फीस
SC/ST/PWD के लिए एप्लीकेशन फीस ₹175/- है और जनरल और दूसरी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए ₹850/- है। पेमेंट सिर्फ़ मास्टर/वीज़ा/RuPay क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट, QR या UPI का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। ज़्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-

