प्रतीकात्मक फोटो
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना हो, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अगस्त है। उम्मीदवार इस तारीख तक या इससे पहले ही अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर दें।
कितने और किन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए मैनेजर व अन्य पदों की कुल 41 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें-
- प्रबंधक- डिजिटल उत्पाद: 7 पद
- वरिष्ठ प्रबंधक- डिजिटल उत्पाद: 6 पद
- अग्नि सुरक्षा अधिकारी: 14 पद
- प्रबंधक- सूचना सुरक्षा: 4 पद
- वरिष्ठ प्रबंधक- सूचना सुरक्षा: 4 पद
- मुख्य प्रबंधक- सूचना सुरक्षा: 2 पद
- प्रबंधक- भंडारण प्रशासक एवं बैकअप: 2 पद
- वरिष्ठ प्रबंधक- भंडारण प्रशासक एवं बैकअप: 2 पद
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिके वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। ट
- इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
सेलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा शामिल है, जिसके बाद ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का समूह चर्चा और/या साक्षात्कार होगा।
एग्जाम पैटर्न
- लिखित परीक्षा 225 अंकों की होगी। परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। इसके लिए समय अवधि 150 मिनट है। खंड/परीक्षा 1, 2 और 3 अर्हक प्रकृति के हैं और इन खंडों में प्राप्त अंकों को अंतिम परिणाम में नहीं जोड़ा जाएगा।
- प्रत्येक खंड में न्यूनतम अर्हक अंक/अंकों का प्रतिशत सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40% और आरक्षित श्रेणियों के लिए 35% होगा।

