Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशबैतूल में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत: 3...

बैतूल में अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत: 3 दिनों से इलाके में घूम रही थी, मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी – Betul News



बैतूल के सोना घाटी इलाके में शनिवार रात फोरलेन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जेवण भोजनालय के पास एक अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

.

पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र करीब 40 साल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह महिला पिछले तीन दिनों से इस इलाके में अकेले घूम रही थी। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही थी। कई बार वह सड़क किनारे बैठे हुए भी दिखाई दी थी।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, शव भेजा जिला अस्पताल हादसे की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शव को अस्पताल के फ्रीजर में रखा गया है।

पहचान के प्रयास जारी, अज्ञात वाहन की भी तलाश अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों और गांवों में सूचना भिजवा दी है। कोतवाली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई महिला की पहचान कर सके तो तुरंत पुलिस से संपर्क करे। साथ ही, अज्ञात वाहन की तलाश भी जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments