Last Updated:
Thamma box office collection day 16: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. दूसरे हफ्ते इसकी कमाई में गिरावट आई है, लेकिन यह अब भी मजबूती से टिकी हुई है. 16 दिनों में हॉरर कॉमेडी फिल्म भारत में 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब 150 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. जानिए आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ मूवी ने भारत में अब तक कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. पहले के मुकाबले अब हर दिन के कलेक्शन में गिरावट आई है. फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. 8 दिनों में ही ‘थामा’ ने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी थी. अब 150 करोड़ आंकड़े की तरफ से तेजी से बढ़ रही है.
‘थामा’ को मिली थी 24 करोड़ की ओपनिंग
फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी, जिसमें ज्यादातर कमाई हिंदी वर्जन से हुई. पहले हफ्ते के शुरुआती दिनों में कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई और शुक्रवार तक यह 10 करोड़ पर आ गया. हालांकि, वीकेंड में फिल्म ने दोबारा रफ्तार पकड़ी. शनिवार को 13.1 करोड़ और रविवार को 12.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह फिल्म का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 108.4 करोड़ रहा.
दूसरे हफ्ते भी टिकी हुई है ‘थामा’
‘थामा’ ने अपने दूसरे हफ्ते में भी मध्यम स्तर की पकड़ बनाए रखी, जिससे इसके कलेक्शन में 15.9 करोड़ और जुड़ गए. दूसरा वीकेंड स्थिर रहा, हालांकि हफ्ते के दिनों में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली. तीसरे बुधवार तक फिल्म की कुल कमाई 126.05 करोड़ तक पहुंच गई, जो यह दर्शाती है कि हल्की गिरावट के बावजूद फिल्म ने अपने मजबूत शुरुआती प्रदर्शन की रफ्तार को कायम रखा.
बेतालों की कहानी है फिल्म
‘थामा’ की कहानी जर्नलिस्ट आलोक (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह जंगल में ताड़का (रश्मिका मंदाना) से मिलता है, जो बेताल वंश की एक रहस्यमयी महिला है. यह मुलाकात एक संयोग के रूप में शुरू होती है, वह धीरे-धीरे प्रेम और फिर संघर्ष की कहानी में बदल जाती है.
आदित्य सरपोतदार ने किया डायरेक्शन
बताते चलें कि आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी ‘थामा’ एक डार्क कॉमिक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जो 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई. इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आते हैं. यह मूवी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

