Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुडबॉक्स ऑफिस पर 'हक' की धीमी शुरुआत, 'जटाधारा' का हुआ बुरा हाल,...

बॉक्स ऑफिस पर ‘हक’ की धीमी शुरुआत, ‘जटाधारा’ का हुआ बुरा हाल, पहले दिन ही पस्त हो गई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म


Last Updated:

Haq vs Jatadhara box office collection day 1: यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक थिएटर्स में आ चुकी है. इस मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत हुई है. दूसरी तरफ, ‘हक’ के साथ ही सिनेमाघरों में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधारा’ रिलीज हुई है, जिसका कमाई के मामले में बहुत बुरा हाल हुआ है.

ख़बरें फटाफट

सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ को मिले खराब रिव्यूज.

नई दिल्ली. यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म हक सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. यह मूवी 7 नवंबर को रिलीज हुई है. क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर हक मूवी की शुरुआत धीमी रही. पहले दिन फिल्म का खाता सिंगल डिजिट से खुला है. ‘हक’ के साथ ही सिनेमाघरों में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधारा’ भी रिलीज हुई है, जिसकी हालत तो और भी बुरी है. जानिए दोनों फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस किया है.

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हक फिल्म ने अपने पहले दिन सिर्फ 1.65 करोड़ की कमाई की. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है और ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि मूवी पहले वीकेंड में कुछ बढ़त हासिल करेगी, और अब यह देखना बाकी है कि फिल्म के लिए मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आने वाले दिनों में दर्शकों की संख्या बढ़ाने में कितनी मदद करती हैं.

सच्ची घटना से प्रेरित है हक की कहानी

हक फिल्म की कहानी शाह बानो बेगम के जीवन और उनके कानूनी संघर्ष से प्रेरित है. साल 1985 में उनके ऐतिहासिक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार देने का फैसला सुनाया था. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शाह बानो बेगम की बेटी द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी.

पहले दिन पस्त हुई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म

अब बात करते हैं सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधारा’ की. यह मूवी ‘हक’ से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से खराब रिव्यूज मिले हैं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 90 लाख रुपये की कमाई की है. इस फिल्म में सुधीर बाबू और शिल्पा शिरोडकर भी अहम किरदारों में नजर आते हैं. ‘जटाधारा’ का डायरेक्शन वेंकट कल्याण ने किया है.

क्या है हक फिल्म की स्टोरी?

बताते चलें कि ‘हक’ की कहानी शाजिया (यामी गौतम धर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सीधी-सादी, अनपढ़ महिला है और एक सफल वकील अब्बास खान (इमरान हाशमी) से शादी करती है. एक दिन अचानक अब्बास दूसरी पत्नी को घर ले आता है. इसके कुछ समय बाद ही वह तीन तलाक देकर शाजिया से अपना रिश्ता खत्म कर देता है. अपने अधिकारों के लिए शाजिया कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है और कानूनी लड़कर अपने हक की रक्षा करती है.

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बॉक्स ऑफिस पर ‘हक’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन ही पस्त हो गई ‘जटाधारा’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments