Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुडबॉबी देओल की हीरोइन, अक्षय खन्ना संग 1 गाने से बनी थी...

बॉबी देओल की हीरोइन, अक्षय खन्ना संग 1 गाने से बनी थी रातोंरात स्टार, अब पहचानना भी मुश्किल


Last Updated:

Urvashi Sharma Birthday Special: बॉबी देओल और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘नकाब’ से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में दस्तक दी थी, लेकिन वे फिल्मों से ज्यादा अपने म्यूजिक वीडियो की वजह से मशहूर हुई थीं. वे अब एक्टिंग से दूर हैं. उन्हें पहचानना भी मुश्किल होगा.

नई दिल्ली: बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘नकाब’ से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली मॉडल से एक्ट्रेस बनी उर्वशी शर्मा को ‘एक दिन तेरी बाहों में’ गीत से दर्शकों का खूब प्यार मिला. फिल्म में उनकी आकर्षक मौजूदगी और डायलॉग डिलीवरी ने खास पहचान दिलाई. (फोटो साभार: Instagram@urvashiamrrahs)

Urvashi Sharma, Urvashi Sharma Movies, Urvashi Sharma Birthday, Bobby Deol Actress, Bobby Deol Akshay Khanna Movie, उर्वशी शर्मा, उर्वशी शर्मा मूवीज, उर्वशी शर्मा बर्थडे, बॉबी देओल एक्ट्रेस, बॉबी देओल अक्षय खन्ना मूवी

उर्वशी शर्मा एक खुले विचारों वाले पंजाबी परिवार से हैं और अपने हर फैसले, जैसे मॉडलिंग शुरू करना और लिव-इन रिलेशनशिप, को लेकर बेबाक रही हैं. वे 13 जुलाई को जन्मी हैं. (फोटो साभार: IMDb)

Urvashi Sharma, Urvashi Sharma Movies, Urvashi Sharma Birthday, Bobby Deol Actress, Bobby Deol Akshay Khanna Movie, उर्वशी शर्मा, उर्वशी शर्मा मूवीज, उर्वशी शर्मा बर्थडे, बॉबी देओल एक्ट्रेस, बॉबी देओल अक्षय खन्ना मूवी

‘नकाब’ के बाद उर्वशी का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला और कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली. उर्वशी शर्मा का जन्म 13 जुलाई 1984 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और पॉन्ड्स, गार्नियर जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापनों में काम किया. अब उनका लुक बदल गया है. (फोटो साभार: Instagram@urvashiamrrahs)

Urvashi Sharma, Urvashi Sharma Movies, Urvashi Sharma Birthday, Bobby Deol Actress, Bobby Deol Akshay Khanna Movie, उर्वशी शर्मा, उर्वशी शर्मा मूवीज, उर्वशी शर्मा बर्थडे, बॉबी देओल एक्ट्रेस, बॉबी देओल अक्षय खन्ना मूवी

उर्वशी शर्मा ने आतिफ असलम के म्यूजिक वीडियो ‘दूरी’ में भी अभिनय किया, जो ब्लॉकबस्टर हिट रहा. नकाब फिल्म के लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड’ के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके अलावा, उन्होंने ‘खट्टा मीठा’ (2010) में अक्षय कुमार की छोटी बहन का किरदार निभाया था. (फोटो साभार: Instagram@urvashiamrrahs)

Urvashi Sharma, Urvashi Sharma Movies, Urvashi Sharma Birthday, Bobby Deol Actress, Bobby Deol Akshay Khanna Movie, उर्वशी शर्मा, उर्वशी शर्मा मूवीज, उर्वशी शर्मा बर्थडे, बॉबी देओल एक्ट्रेस, बॉबी देओल अक्षय खन्ना मूवी

फिल्मों के अलावा उर्वशी शर्मा ने टेलीविजन में भी अपना हाथ आजमाया. 2008 में प्रसारित रियलिटी शो ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ की फाइनलिस्ट थीं. (फोटो साभार: Instagram@urvashiamrrahs)

Urvashi Sharma, Urvashi Sharma Movies, Urvashi Sharma Birthday, Bobby Deol Actress, Bobby Deol Akshay Khanna Movie, उर्वशी शर्मा, उर्वशी शर्मा मूवीज, उर्वशी शर्मा बर्थडे, बॉबी देओल एक्ट्रेस, बॉबी देओल अक्षय खन्ना मूवी

उर्वशी ने 2016 में जीटीवी के शो ‘अम्मा’ में अहम भूमिका निभाकर टेलीविजन पर वापसी की, लेकिन यह शो ज्यादा सफल नहीं रहा. (फोटो साभार: Instagram@urvashiamrrahs)

Urvashi Sharma, Urvashi Sharma Movies, Urvashi Sharma Birthday, Bobby Deol Actress, Bobby Deol Akshay Khanna Movie, उर्वशी शर्मा, उर्वशी शर्मा मूवीज, उर्वशी शर्मा बर्थडे, बॉबी देओल एक्ट्रेस, बॉबी देओल अक्षय खन्ना मूवी

एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी के साथ ढाई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 2012 में शादी की. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम रैना जोशी रख लिया. अब उनके दो बच्चे हैं. (फोटो साभार: Instagram@urvashiamrrahs)

Urvashi Sharma, Urvashi Sharma Movies, Urvashi Sharma Birthday, Bobby Deol Actress, Bobby Deol Akshay Khanna Movie, उर्वशी शर्मा, उर्वशी शर्मा मूवीज, उर्वशी शर्मा बर्थडे, बॉबी देओल एक्ट्रेस, बॉबी देओल अक्षय खन्ना मूवी

उर्वशी शर्मा का करियर भले ही बॉलीवुड में छोटा रहा, लेकिन उनकी शुरुआती सफलता और बेबाक व्यक्तित्व ने उन्हें यादगार बनाया. वह अब अपनी फैमिली लाइफ और बच्चों के साथ समय बिता रही हैं. उर्वशी शर्मा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. वे भले एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवाले खूब हैं. (फोटो साभार: Instagram@urvashiamrrahs)

homeentertainment

बॉबी देओल की हीरोइन, अक्षय खन्ना संग 1 गाने से बनी थी रातोंरात स्टार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments