प्रेमी संग जंगल गई दलित युवती से गैंगरेप, पांच युवकों ने किया हमला
सीधी के चुरहट थाना क्षेत्र के जंगल में मंगलवार दोपहर एक दलित युवती से पांच युवकों ने जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता अपने प्रेमी के साथ गांव के पास के जंगल में घूमने और फोटो खिंचवाने गई थी। जहां पांच बदमाशों ने लड़के पर हमला कर युवती के साथ ग
.
घटना के बाद युवती रोती-बिलखती जंगल से बाहर गांव आई और उसने भवन निर्माण का काम कर रहे लोगों से मदद मांगी और आपबीती सुनाई। दलवीर सिंह गोंड को युवती ने बताया कि जैसे ही वे जंगल के रास्ते नीचे उतरने लगे, आरोपियों ने पीड़िता का मुंह दबा लिया और उसके प्रेमी के सिर पर डंडा मार दिया।
चोट लगने के कारण प्रेमी जमीन पर गिर पड़ा। तीन युवक पीड़िता को ऊपर जंगल की ओर खींचकर ले गए, जबकि दो युवक उसके प्रेमी को पकड़े रहे। जंगल में तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, यहां तक कि उसने उनके पैर भी पकड़े, लेकिन किसी ने दया नहीं दिखाई।
घटना के बाद आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि अगर किसी को बताया तो दोनों को जान से मार देंगे। साथ ही दोनों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। किसी तरह खुद को संभालते हुए पीड़िता जंगल से दोपहर करीब 2.30 बाहर आई।
जिसके बाद हमने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दलवीर सिंह के साथ जंगल में गई। वहां एक टॉवल और कुछ जगहों पर संघर्ष के निशान मिले। वहीं पुलिस पूरी रात गांव-गांव जाकर पूछताछ करती रही और संदिग्धों की तलाश जारी रही।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी सबसे पहले सेमरिया थाने को मिली थी क्योंकि पीड़िता पहले वहां पहुंची। वहां प्राथमिक इलाज कराने के बाद मामला मंगलवार देर रात चुरहट थाने में दर्ज किया गया। फिलहाल संदिग्धों की तलाश की जा रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जंगल के बाहर तैनात पुलिस

